होम / दिल्ली / Delhi murder: पूर्वोत्तर दिल्ली में खुलेआम व्यक्ति की चाकू मारकर की गई हत्या, मामले की जांच जारी

Delhi murder: पूर्वोत्तर दिल्ली में खुलेआम व्यक्ति की चाकू मारकर की गई हत्या, मामले की जांच जारी

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : October 4, 2023, 11:13 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi murder: पूर्वोत्तर दिल्ली में खुलेआम व्यक्ति की चाकू मारकर की गई हत्या, मामले की जांच जारी

Bengluru News

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi murder: पुलिस ने कहा कि पूर्वोत्तर दिल्ली के करावल नगर इलाके में आज यानी बुधवार को एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। 25 वर्षीय इस व्यक्ति के उपर कई बार चाकू से हमला किया गया और स्लैब से उसे कुचल दिया गया। दरअसल यह घटना रात करीब 2 बजे एक रिहायशी इलाके में एक सुनसान सड़क पर किया गया है।

रात करीब दो बजे हुई हत्या

पुलिस ने घटना को लेकर आगे कहा कि, पीड़ित दीपक करावल नगर के शिव विहार का रहने वाला था। वहीं पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) जॉय टिर्की ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना इलाके के रामलीला मैदान के पास देर रात करीब दो बजे हुई, जहां मोटरसाइकिल से आ रहे दीपक को हमलावरों ने रोक लिया।

हत्या के मामले को किया गया दर्ज

अधिकारी ने आगे कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि तीनों अपराधियों ने दीपक पर कई  हमला किया और उसके सिर को स्लैब से कुचल दिया। वहीं डीसीपी ने कहा कि, पीड़ित को जीटीबी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद इस हत्या के मामले को दर्ज किया जा रहा है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश हो रही है और आगे की भी जांच जारी है।

Also Read:

Tags:

Delhi Murder

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT