Hindi News / Delhi / Delhi News Ddma Issued Instructions To Employees

Delhi News: कोरोना वैक्सीन की पहली डोज नहीं लेने वाले कर्मचारियों को ऑफिस आने से किया मना, दिल्ली आपदा प्रबंण्न प्राधिकरण ने जारी किए निर्देश

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: Delhi News: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सख्त आदेश निकालते हुए सरकारी कर्मचारियों को 15 अक्टूबर तक कोरोना वैक्सीन की डोज यानी लेना जरूरी कर दिया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा है कि दिल्ली सरकार के उन कर्मचारियों और शिक्षकों को 16 […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Delhi News: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सख्त आदेश निकालते हुए सरकारी कर्मचारियों को 15 अक्टूबर तक कोरोना वैक्सीन की डोज यानी लेना जरूरी कर दिया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा है कि दिल्ली सरकार के उन कर्मचारियों और शिक्षकों को 16 अक्टूबर से कार्यालय तथा कार्य स्थल पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की कम से कम एक खुराक भी नहीं ली है। टीके की खुराक न लेने वाले शिक्षकों और अग्रिम मोर्चे के कार्यकतार्ओं समेत दिल्ली सरकार (Delhi News) के सभी ऐसे कर्मचारियों को तब तक ‘छुट्टी पर’ माना जाएगा जब तक कि वह टीके की खुराक नहीं ले लेते।

Delhi News शिक्षकों और अन्य स्टाफ सदस्य को 15 अक्टूबर तक टीके की कम से कम एक खुराक जरूरी

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश के अनुसार, संबंधित विभागों के प्रमुख आरोग्य सेतु ऐप या टीकाकरण प्रमाणपत्र के जरिए टीके की खुराक लेने वाले कर्मचारियों का सत्यापन करेंगे। दिल्ली के मुख्य सचिव और डीडीएमए की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष विजय देव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार ‘दिल्ली में काम कर रहे अपने कर्मचारियों के संबंध में इसी तरह के दिशा निर्देश जारी करने पर विचार कर सकती है।’

‘जब सीटिंग CM को अरेस्ट कर सकते हैं तो फिर राहुल…’, नेशनल हेराल्ड केस पर AAP का हिला देने वाला बयान, कांग्रेस में मच गई भगदड़!

Delhi News

आदेश में कहा गया है कि दिल्ली सरकार के विभागों/स्वायत्त निकायों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/स्थानीय निकायों/शैक्षणिक संस्थानों में काम कर रहे सभी सरकारी कर्मचारियों के साथ ही स्कूल/कॉलेजों में शिक्षकों और अन्य स्टाफ सदस्य 15 अक्टूबर तक टीके की कम से कम एक खुराक ले लें।

Read More : केंद्र सरकार ने त्योहारों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जारी की नई गाइडलाइन्स

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Corona VaccinationCovid 19delhi news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue