Hindi News / Delhi / Delhi News Traveling In Delhi Ncr Became Easier Qr Ticketing System Launched

दिल्ली-NCR में सफर हुआ आसान, लॉन्च हुआ क्यूआर-टिकटिंग सिस्टम

India News (इंडिया न्यूज),Delhi News:  एनसीआर के यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार को एकीकृत क्यूआर-टिकटिंग सिस्टम लॉन्च किया। यह पहल एनसीआर में सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुगम और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से की गई है। क्यूआर-टिकटिंग सिस्टम हुआ […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Delhi News:  एनसीआर के यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार को एकीकृत क्यूआर-टिकटिंग सिस्टम लॉन्च किया। यह पहल एनसीआर में सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुगम और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से की गई है।

क्यूआर-टिकटिंग सिस्टम हुआ लॉन्च

अब यात्री दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन दोनों के लिए क्यूआर-कोड आधारित टिकट ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ और ‘डीएमआरसी मोमेंटम 2.0’ एप के जरिए बुक कर सकेंगे। फिलहाल नमो भारत ट्रेन मेरठ से साहिबाबाद तक ही संचालित हो रही है। जल्द ही इसका विस्तार न्यू अशोक नगर, दिल्ली तक किया जाएगा, जिससे नोएडा और दिल्ली में काम करने वाले यात्रियों को महज 35-40 मिनट में मेरठ पहुंचने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशनों पर बिजली आपूर्ति शुरू हो चुकी है, जिससे ट्रेन संचालन के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं।

दूध बना विष…गाय के अंदर बह रहा था ऐसा जहर! तड़प-तड़पकर चली गई महिला की जान, मामला सुन थम जाएगी आपकी सांस

Delhi News

ये पाकिस्तानी लड़की हिंदू लड़के को दे बैठी दिल, फिर रो रो कर हुआ बूरा हाल!

डिजिटल टिकटिंग का फायदा

इस एकीकृत प्रणाली से यात्रियों को अलग-अलग टिकट खरीदने की झंझट से छुटकारा मिलेगा। एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने इसे यात्रियों के लिए एक बड़ा बदलाव बताते हुए कहा कि यह पहल न केवल यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि एनसीआर में सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को भी बढ़ावा देगी।

बिना बाधा के  यात्रा होगी आसान

दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन के बीच डिजिटल समन्वय से यात्री अब एक ही क्यूआर-कोड से निर्बाध यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। इस कदम के साथ, एनसीआर में सार्वजनिक परिवहन की गुणवत्ता और उपयोगिता में महत्वपूर्ण सुधार होने की उम्मीद है।

धोखाधड़ी के बाद भाजपा नेता रचाने जा रहा था शादी, गर्लफ्रेंड ने बुलाई पुलिस और फिर….

Tags:

Delhi Breaking newsDelhi Latest NewsDelhi Metrodelhi newsdmrcIndia newsindia news hindiNCRTCpublic transport
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue