India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को मार गिराया, जबकि कुछ अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि ये बदमाश इलाके में डकैती की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते उनकी साजिश नाकाम हो गई।
Delhi Police killed two criminals who were planning robbery in an encounter
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश इलाके में डकैती की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। बता दें, इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। ऐसे में, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिससे दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि, घायल बदमाशों को पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है और अन्य फरार बदमाशों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। बता दें, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी। इस घटना के बाद से स्थानीय लोग सतर्क हैं, जबकि पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.