India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Police Transfers List: दिल्ली पुलिस के कई अफसरों के तबादले की खबर सामने आ रही है। दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश के आधार पर आईपीएस/DANIPS कैडर के 28 अफसरों का तबादला/पदस्थापन किया है। पत्र के मुताबिक यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। जिन अफसरों का तबादला किया गया है उनमें 2001 बैच के आईपीएस बी शंकर जायसवाल, आईपीएस परमादित्य, विक्रमजीत सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, नुपुर प्रसाद के साथ ही 2008 बैच के आईएएस शरत कुमार सिन्हा शामिल हैं।
तबादले किए गए अफसर राजधानी में विभिन्न इकाइयों और जिलों में नई जिम्मेदारी संभालेंगे। खास बात यह है कि दिल्ली में पुलिस अफसरों का तबादला बजट पेश होने के बाद हुआ है। आज ही दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली का बजट पेश किया है। हालांकि इस प्रशासनिक फेरबदल का बजट से कोई सीधा संबंध नहीं है।
आईपीएस शंकर जायसवाल को सेंट्रल रेंज का ज्वाइंट सीपी बनाया गया है। वहीं आईपीएस परमादित्य सेंट्रल रेंज से स्पेशल ब्रांच में ज्वाइंट सीपी होंगे। ज्वाइंट सीपी सिक्योरिटी का पद संभाल रहे 2006 बैच के आईपीएस पुष्पेंद्र कुमार अब ईस्टर्न रेंज के ज्वाइंट सीपी होंगे। नूपुर प्रसाद को जनरल एडमिनिस्ट्रेशन से ज्वाइंट सीपी लाइसेंसिंग बनाया गया है। एडिशनल सीपी क्राइम 2010 बैच के आईपीएस संजय भाटिया अब एडिशनल सीपी हेडक्वार्टर होंगे।
2014 बैच की आईपीएस आकांक्षा यादव को डीसीपी सिक्योरिटी बनाया गया है। नॉर्थ जिले की एडिशनल डीसीपी अब डीसीपी लाइसेंसिंग होंगी। साउथ ईस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी हर्ष इंदौरा अब डीसीपी क्राइम होंगे। हर्ष इंदौरा 2016 बैच के आईपीएस हैं।