होम / दिल्ली / Delhi Politics: BJP सांसद योगेंद्र चांदोलिया के विवादित बयान पर हुआ बड़ा बवाल! 'आतिशी के पिता को पाकिस्तान में…'

Delhi Politics: BJP सांसद योगेंद्र चांदोलिया के विवादित बयान पर हुआ बड़ा बवाल! 'आतिशी के पिता को पाकिस्तान में…'

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 8, 2025, 10:18 am IST
ADVERTISEMENT
Delhi Politics: BJP सांसद योगेंद्र चांदोलिया के विवादित बयान पर हुआ बड़ा बवाल! 'आतिशी के पिता को पाकिस्तान में…'

Big uproar over controversial statement of BJP MP

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान के बाद अब पार्टी के सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने भी एक और विवादित टिप्पणी कर सियासी माहौल गर्मा दिया है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के पिता को पाकिस्तान में जन्म लेना चाहिए था। उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में बड़ी बहस छेड़ दी है।

Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड और कोहरे का कहर जारी! AQI में मामूली सुधार, पढ़ें रिपोर्ट

चांदोलिया का आया बयान

बता दें, योगेंद्र चांदोलिया ने दावा किया कि आतिशी के पिता ने आतंकी अफजल गुरु को फांसी से बचाने के लिए हस्ताक्षर किए थे। उनका कहना है कि आतंकवादी को आतंकवादी ही कहा जाएगा, चाहे वह किसी भी धर्म का हो। ऐसे में, उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं और इसे वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं उठता। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि यह पार्टी महिलाओं का अपमान करने और गाली-गलौज करने में माहिर हो गई है, साथ ही, आप नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा, चुनावी हार की बौखलाहट में महिलाओं को निशाना बना रही है। पार्टी ने यह भी कहा कि भाजपा नेताओं का यह रवैया दिल्ली की महिलाओं का अपमान है और इसका जवाब जनता जरूर देगी।

कई राजनीतिक प्रतिक्रिया आई सामने

जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने भाजपा के नेताओं को संयम बरतने की नसीहत दी और आतिशी के खिलाफ बयानबाजी को लेकर नाराजगी जाहिर की। पार्टी ने अरविंद केजरीवाल सरकार की योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा इस तरह के विवादों से ध्यान भटकाना चाहती है। इसके अलावा, इस घटनाक्रम ने भाजपा और आप के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है। दिल्ली की जनता इस विवाद पर क्या रुख अपनाती है, यह देखना बाकी है।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सख्ती, इलाहाबाद HC ने पुख्ता इंतजाम को लेकर दिए निर्देश

Tags:

Delhi politics

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT