India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में पूर्वांचलियों का मुद्दा एक बार फिर केंद्र में है। बता दें, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की एक टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया, जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी।
सैफ अली खान के संदिग्ध हमलावर का खतरनाक प्लान आया सामने, 5 घरों में पहले भी लगा चुका था सेंध
Delhi Politics
जानकारी के मुताबिक़, टीवी डिबेट के दौरान आप नेता ऋतुराज झा और शहजाद पूनावाला के बीच सरनेम को लेकर बहस हुई। इस दौरान पूनावाला की एक टिप्पणी पर आप पार्टी ने नाराजगी जाहिर की और इसे पूर्वांचलियों का अपमान बताया। ऐसे में, आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी का यह रवैया पूर्वांचल समाज के प्रति तिरस्कार की भावना को दिखाता है। बताया गया है कि, शहजाद पूनावाला ने वीडियो संदेश जारी कर अपने बयान के लिए खेद जताया। उन्होंने कहा, “मैं अपने सभी पूर्वांचली भाई-बहनों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मेरे शब्दों से जो पीड़ा पहुंची है, उसके लिए मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं देना चाहता।”
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “पार्टी उम्मीद करती है कि कार्यकर्ता संवेदनशील रहें और अपनी मर्यादा बनाए रखें। शहजाद को माफी मांगनी चाहिए।” जानकारी के मुताबिक, विपक्षी दलों ने इस विवाद को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। जेडीयू ने भी पूनावाला पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि उनके बयान से पूर्वांचल के लोग नाराज हैं और बीजेपी को इसका जवाब देना चाहिए। ऐसे में, दिल्ली चुनाव में पूर्वांचल समाज का बड़ा वोट बैंक है।
गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये, 500 रुपये एलपीजी सब्सिडी: दिल्ली के लिए भाजपा का वादा