India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बीजेपी पर दिल्ली की जनता और उनकी योजनाओं के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा, “मैं दिल्ली के 2 करोड़ लोगों से अपील करता हूं कि सभी साथ आएं। हमें इस चुनाव में बीजेपी की गंदी राजनीति को हराना है।”
Delhi Police: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता! रंगपुरी से 8 और बांग्लादेशियों के चेहरे से हटा नकाब
Arvind Kejriwal made a big claim before the elections.
जानकारी के मुताबिक केजरीवाल ने कहा, “महिला सम्मान और संजीवनी योजना में लाखों लोगों ने कुछ ही दिनों में पंजीकरण करा लिया है। बीजेपी इस सफलता से बुरी तरह घबरा गई है। ऐसे में, उन्होंने इन योजनाओं को रोकने के लिए फर्जी जांच शुरू करवा दी है। बीजेपी ने अपने गुंडों और पुलिस को हमारे कैंप हटाने के लिए भेजा। ये साफ दिखाता है कि बीजेपी चुनाव हार चुकी है और अब केवल अड़चनें पैदा कर रही है।” इसके साथ ही, उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के कई नेताओं ने उन्हें फोन कर कहा है कि इस बार चुनाव में उनकी पार्टी का सफाया तय है। “मुझे नहीं लगता कि बीजेपी को तीन या चार सीटें भी मिलेंगी। कई जगह तो उनकी जमानत जब्त हो सकती है,” केजरीवाल ने कहा।
बता दें, उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी और कांग्रेस दोनों मिलकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली की जनता को रोकना चाहती हैं। लेकिन दिल्ली के 2 करोड़ लोगों को साथ आकर इन्हें सबक सिखाना होगा।” इसके अलावा उन्होंने कहा कि, हमारी माताओं और बहनों को आगे आकर इन योजनाओं को बचाना होगा। यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता के अधिकारों की रक्षा का है।
Delhi Police: दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ बड़ा बवाल! 17.5 करोड़ की कोकीन जब्त, 2 विदेशी नागरिक गिरफ्तार