Hindi News / Delhi / Delhi Pollution News Will The Countrys Capital Change Due To Increasing Pollution Shashi Tharoors Post Sparked Debate

बढ़ते प्रदूषण के चलते क्या बदल जाएगी देश की राजधानी ? शशि थरूर की पोस्ट से छिड़ी बहस

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि अब राजधानी बदलने की मांग तेज हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बीते कुछ दिनों से लगातार स्मॉग का असर देखा जा रहा है। लोग सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन और स्वास्थ्य से जुड़ी […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि अब राजधानी बदलने की मांग तेज हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बीते कुछ दिनों से लगातार स्मॉग का असर देखा जा रहा है। लोग सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन और स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। सरकार ने हालात पर काबू पाने के लिए निर्माण कार्य और डीजल जनरेटर पर प्रतिबंध जैसे सख्त कदम उठाए हैं, साथ ही आर्टिफिशियल रेन का सहारा भी लिया जा रहा है।

 इंडोनेशिया से प्रेरणा लेकर शशि थरूर का सुझाव

इसी बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राजधानी बदलने का सुझाव देकर इस मुद्दे पर नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म *X* पर सवाल उठाया कि क्या दिल्ली अब भी राष्ट्रीय राजधानी बने रहने के योग्य है? उन्होंने इंडोनेशिया का उदाहरण दिया, जिसने 2022 में अपनी राजधानी जकार्ता से नुसंतारा स्थानांतरित करने का निर्णय लिया। इंडोनेशिया में नई राजधानी बनाने के लिए 2.905 लाख करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है और इसे 2045 तक पूरी तरह तैयार किया जाएगा।

दिल्ली में सफर करनेवालों के लिए बड़ी खुशखबरी, जगह-जगह मिलेगी अब ऐसी सुविधा, खबर जानकर झूम उठेंगे आप

Shashi Tharoor

दिल्ली से इंदौर और भोपाल आने वाले यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी, खतरनाक AQI और कोहरे से परेशानियां

 

चेन्नई या हैदराबाद को राजधानी बनाने की मांग

शशि थरूर की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने चेन्नई और हैदराबाद को नई राजधानी के रूप में प्रस्तावित किया है। दिल्ली में स्कूल-कॉलेज बंद होने और लोगों को घरों में रहने की सलाह के बीच यह मांग जोर पकड़ रही है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि राजधानी बदलना आसान नहीं होगा। इसके लिए बुनियादी ढांचे और सुविधाओं पर भारी निवेश की जरूरत पड़ेगी। दिल्ली के बिगड़ते हालात और राजधानी स्थानांतरण की चर्चा ने एक बार फिर प्रदूषण की समस्या को राष्ट्रीय एजेंडा बना दिया है। अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर सरकार क्या कदम उठाती है।

दिल्ली NCR में लेना चाहते हैं फ्रेश एयर, तो तुरंत पहुंचे… 100 से भी कम है यहां का AQI

Tags:

Delhi Breaking newsDelhi Latest NewsDelhi PollutionIndia newsindia news hindiIndonesiaJakartaShashi Tharoor
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue