Hindi News / Delhi / Delhi Saurabh Bhardwaj Said About Raghav Chaddhas Marriage Even Good People Become Silent After Marriage

Delhi: राघव चड्ढा की शादी को लेकर सौरभ भारद्वाज बोले- 'शादी के बाद अच्छे-अच्छे लोग चुप हो जाते हैं'

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पर दूसरे नेताओं के मुकाबले कम सक्रिय होने का आरोप लग रहा है। विपक्षी दल, सोशल मीडिया यूजर उनकी ‘चुप्पी’ को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। अब केजरीवाल सरकार के मंत्री सौरभ […]

BY: Nidhi Jha • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पर दूसरे नेताओं के मुकाबले कम सक्रिय होने का आरोप लग रहा है। विपक्षी दल, सोशल मीडिया यूजर उनकी ‘चुप्पी’ को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। अब केजरीवाल सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी राघव चड्ढा को लेकर कुछ ऐसा कहा जो वायरल हो गया है।

शादी के बाद अच्छे-अच्छे लोग शांत हो जाते हैं

एक इंटरव्यू में सौरभ भारद्वाज ने राघव पर टिप्पणी की। सौरभ से पूछा गया कि राघव चड्ढा इतने शांत क्यों हैं? इसके जवाब में सौरभ भारद्वाज ने हंसते हुए कहा, शादी के बाद अच्छे-अच्छे लोग भी शांत हो जाते हैं। शादी का असर होता है। आदमी थोड़ा परिवारवादी हो जाता है, घूमने-फिरने लगता है। कोई बात नहीं, उसकी उम्र हो गई है, उसे इसका लुत्फ उठाना चाहिए। हालांकि स्वाति मालीवाल की तरह उन्होंने भी राघव चड्ढा के अलग रास्ता चुनने की संभावना को अफवाह करार दिया।

Delhi: राघव चड्ढा की शादी को लेकर सौरभ भारद्वाज बोले- 'शादी के बाद अच्छे-अच्छे लोग चुप हो जाते हैं'

Raghav Chadda

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने ‘नमस्ते गैंग’ को किया गिरफ्तार, मकोका एक्ट के तहत था वांटेड

चुनाव प्रचार में शामिल होंगे राघव चड्ढा

पिछले साल सितंबर में राघव चड्ढा ने अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से शादी की थी। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राघव चड्ढा काफी समय तक ब्रिटेन में थे। वह ‘रेटिनल डिटैचमेंट’ नामक बीमारी से पीड़ित थे। यह बीमारी इतनी गंभीर थी कि उनकी आंखों की रोशनी जा सकती थी। इसके चलते वह इन दिनों राजनीति में सक्रिय नहीं हैं। बताया गया था कि उनकी आंख की सर्जरी हुई है और उन्हें कुछ समय आराम करने की सलाह दी गई है। वे सोशल मीडिया के जरिए पार्टी का समर्थन करते रहे। लेकिन कई बार उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर कयास लगाए जाते रहे। उन्होंने कहा कि चड्ढा जल्द ही ठीक हो जाएंगे और चुनाव प्रचार में शामिल होंगे।

Delhi Assembly Elections: BJP ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारियां, ये नेता बने पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष

Tags:

Breaking India NewsDelhidelhi newsIndia newsindia news breakinglatest india newsraghav chaddaSaurabh BharadwajTop india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT