Hindi News / Delhi / Delhi The Man Had Gone To Save His Younger Brother But Was Murdered By Miscreants In The Playground Indianews

Delhi: छोटे भाई को बचाने गया था शख्स, खेल के मैदान में बदमाशों ने कर दी हत्या-Indianews

India News(इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां दिल्ली के भारत नगर थाना इलाके में क्रिकेट ग्राउंड में झगड़े के दौरान एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। झगड़े में अंदरूनी चोटों की वजह से शादीशुदा विशाल की मौत हो गई। आइए इस खबर में आपको […]

BY: Shalu Mishra • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News(इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां दिल्ली के भारत नगर थाना इलाके में क्रिकेट ग्राउंड में झगड़े के दौरान एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। झगड़े में अंदरूनी चोटों की वजह से शादीशुदा विशाल की मौत हो गई। आइए इस खबर में आपको बताते हैं पूरा मामला..

क्रिकेट खेलने के दौरान हुई हत्या 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटना उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर थाना इलाके की है। क्रिकेट मैच खेलने के दौरान शनिवार को हुए झगड़े में युवक की बल्ले से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि झगड़े में अंदरूनी चोटों की वजह से विशाल कुमार की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, भारत नगर थाना इलाके की अशोक विहार में एक ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे कुछ लड़कों के बीच झगड़ा हुआ। देखते ही देखते विवाद हाथापाई में तब्दील हो गई। बताया जा रहा है कि क्रिकेट मैच के दौरान अपने भाई और अन्य खिलाड़ियों के बीच हुए झगड़े में हस्तक्षेप करने की कोशिश करने के दौरान विशाल कुमार की पीटकर हत्या कर दी गई।
जानें पूरा मामला

विशाल के भाई कुणाल का क्रिकेट खेलने दौरान अपने ही कुछ दोस्तों से झगड़ा हुआ। कुणाल ने अपने भाई विशाल को फोन कर ग्राउंड में बुला लिया। विशाल के आते ही मारपीट शुरू हो गई, जहां आरोपी लड़कों ने विशाल की बुरी तरीके से पिटाई शुरू कर दी। इससे विशाल बुरी तरह जख्मी होकर ग्राउंड में पड़ा रहा। हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस को इस पूरी वारदात की जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस ने घायल हालत में विशाल को नजदीकी दीपचंद बंधु अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के सिलसिले में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए दल गठित किय गए हैं।

Delhi: छोटे भाई को बचाने गया था शख्स, खेल के मैदान में बदमाशों ने कर दी हत्या-Indianews

Delhi Crime

Lok Sabha Polls Phase 4: चौथे चरण में इन बड़े नेताओं की टक्कर, जानें प्रमुख उम्मीदवार और निर्वाचन क्षेत्र- indianews

डॉक्टर ने मृत किया घोषित

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, विशाल के परिवार में उनकी पत्नी और एक साल का बेटा है, जो प्रताप नगर इलाके में रहते हैं। उसका छोटा भाई और बहन पढ़ाई कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि विशाल सदर बाजार में एक सौंदर्य प्रसाधन फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस ने कहा कि उसका छोटा भाई कुणाल उसके घर के पास क्रिकेट खेलने गया था, जहां कुणाल और अन्य लड़कों के बीच झगड़ा हुआ। कुणाल ने अपने भाई विशाल को बुलाया। विशाल जब वहां पहुंचा, तो आरोपियों ने उसे क्रिकेट के बल्ले से पीटा। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों की पहचान हो गई है।

Tags:

DelhiIndia newslatest india newsTop india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT