Hindi News / Delhi / Delhi Weather Today Get Ready For The Scorching Sun From This Day Onwards Heat Will Wreak Havoc In Delhi Know How Will The Weather Be Till Today

Delhi Weather Today: झुलसने वाली धूप के लिए हो जाएं तैयार! इस दिन से दिल्ली में गर्मी करेगी तांडव, जानें कैसा रहेगा आज तक मौसम?

Delhi Weather Today: IMD के अनुसार, 21 मार्च से लेकर 25 मार्च तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान लगातार चढ़ता जाएगा। अनुमान है कि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तक पहुंच सकता है।

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में अब गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा अनुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी और झुलसाने वाली गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा। राजधानी समेत आसपास के इलाकों में दिन के साथ-साथ रात का तापमान भी बढ़ने लगा है।

आने वाले मौसम का हाल

IMD के अनुसार, 21 मार्च से लेकर 25 मार्च तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान लगातार चढ़ता जाएगा। अनुमान है कि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तक पहुंच सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान, जो पिछले दिनों 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ था, अब बढ़कर 17 से 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

इंतजार हुआ खत्म! ग्रेटर नोएडा वालों की अब होगी मौज, 3 लाख लोगों को मिलने जा रहा है रोजगार, यमुना सिटी में शुरू होगा ये काम

Delhi Weather Today: झुलसने वाली धूप के लिए हो जाएं तैयार

CG Weather News Today: बढ़ती गर्मी से मिलेगी राहत? जाने किस दिन तेज हवा और गरजते बादल दिखाएंगे अपने रंगG Weather News Today:

20 मार्च को हल्के बादल छाए रहने के आसार

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि के मुताबिक, 20 मार्च को हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन इसके बाद मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। सुबह के समय 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो दोपहर बाद बढ़कर 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है। शाम और रात में हवाओं की गति थोड़ी कम हो सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार, 25 मार्च तक गर्मी अपने चरम पर होगी और तेज धूप के कारण लोगों को असहजता महसूस हो सकती है। हालांकि, 25 मार्च के बाद मौसम में कोई बदलाव आएगा या नहीं, इस पर मौसम विभाग की नजर बनी हुई है। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। दिन के समय धूप से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए और पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर खुद को हाइड्रेट रखना जरूरी होगा।

Uttarakhand Weather News Today: मौसम ने मारी जोरदार पलटी, ठंड का असर बरकरार, इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

Tags:

delhi aaj ka mausamdelhi weather todaydelhi weather update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue