Hindi News / Delhi / Doctor From Odisha Brutally Murdered In Delhi You Will Be Surprised To Know The Matter

दिल्ली में ओडिशा के डॉक्टर की बेरहमी से हुई हत्या! मामला जान रह जाएंगे हैरान

Delhi Crime News: साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। बता दें, छतरपुर एन्क्लेव में रहने वाले 52 वर्षीय डॉक्टर संबीत कुमार मोहंती की उनके घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। डॉक्टर मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले थे। पुलिस को गुरुवार, 17 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली कि एक घर के अंदर शव पड़ा है।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। बता दें, छतरपुर एन्क्लेव में रहने वाले 52 वर्षीय डॉक्टर संबीत कुमार मोहंती की उनके घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। डॉक्टर मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले थे। पुलिस को गुरुवार, 17 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली कि एक घर के अंदर शव पड़ा है।

महाकुंभ पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता, इस बात से हुए परेशान; बोले- यहीं छोड़ कर चले ..

Delhi Budget 2025: दिल्ली का बजट आज होगा पेश, 27 वर्षों के बाद BJP को मिला ये मौका, CM रेखा का सीक्रेट प्लान हुआ लीक

Delhi Doctor Murder

आरोपी ने किया सनसनीखेज दावा

जानकारी के मुताबिक, मौके पर पहुंचने पर पुलिस को डॉक्टर का शव कमरे में मिला, गले पर कट का गहरा निशान था और चारों ओर खून फैला हुआ था। ऐसे में, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक हेल्दी डाइट सप्लायर है और डॉक्टर मोहंती से करीब दो हफ्ते पहले मिला था। डॉक्टर ने उससे डाइट सब्सक्रिप्शन के बारे में जानकारी लेने के लिए उसे घर बुलाया था। पूछताछ में आरोपी ने यह दावा किया कि जब वह डॉक्टर के घर पहुंचा, तो डॉक्टर ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और इसी कारण उसने पहले डॉक्टर का गला घोंटा और फिर चाकू से हमला करके हत्या कर दी।

पुलिस जुटी गहन जांच में

जानकारी के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद कर लिया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। घटना के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है ताकि हत्या के पीछे की सही वजह सामने आ सके। इसके अलावा, यह मामला न केवल भयावह है, बल्कि दिल्ली में बढ़ते अपराधों की ओर भी इशारा करता है। पुलिस जल्द ही इस मामले में पूरी सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रही है।

शेख हसीना के लिए आई एक और बुरी खबर, बांग्लादेश की सर्वोच्च न्यायालय ने खालिदा जिया पर सुनाया फैसला, आने वाले चुनावों में होगा बड़ा खेला

Tags:

Delhi Crime News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue