Hindi News / Delhi / Doorstep Delivery Of Diesel In Delhi Ncr

Doorstep Delivery of Diesel in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में होगी डीजल की डोरस्टेप डिलिवरी

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: स्टार्ट-अप एम फ्यूल कार्ट के पास दिल्ली-एनसीआर में डोरस्टेप डीजल (Doorstep Delivery of Diesel in Delhi-NCR) की डिलिवरी देने के लिए 6000 लीटर और 4000 लीटर क्षमता के कई मोबाइल डिस्पेंसर (मोबाइल पेट्रोल पंप) हैं। जो नवीनतम इलेक्ट्रॉनिक डिस्पेंसिंग और जियो-फेंसिंग तकनीक से लैस हैं। सभी मोबाइल पेट्रोल पंप ह्लप्योर फॉर […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
स्टार्ट-अप एम फ्यूल कार्ट के पास दिल्ली-एनसीआर में डोरस्टेप डीजल (Doorstep Delivery of Diesel in Delhi-NCR) की डिलिवरी देने के लिए 6000 लीटर और 4000 लीटर क्षमता के कई मोबाइल डिस्पेंसर (मोबाइल पेट्रोल पंप) हैं। जो नवीनतम इलेक्ट्रॉनिक डिस्पेंसिंग और जियो-फेंसिंग तकनीक से लैस हैं। सभी मोबाइल पेट्रोल पंप ह्लप्योर फॉर श्योरह्व मानक प्राप्त है जो उपभोक्ताओं को शुद्धता के साथ मिलावट की आशंका से मुक्त करते हैं। कोरोना के बाद नोएडा के युवा दंपत्ति बिनोद सिंह और उनकी पत्नी स्वाति सिंह के दिमाग में ई-कॉमर्स की तर्ज पर ईंधन की डिलिवरी का आइडिया आया है। इसके बाद उन्होंने एम फ्यूल कार्ट नाम से एक स्टार्टअप कंपनी बनाई और स्टार्टअप इंडिया के तहत इसको पंजीकृत कराया। एम फ्यूल कार्ट को औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा रिन्यूवल एनर्जी, तेल और गैस परिवहन सेवाओं के क्षेत्र में अपने काम के लिए मान्यता दी गई है।

Launching of Doorstep Doorstep Delivery of Diesel in Delhi-NCR

मोबाइल फ्यूल कार्ट के लॉन्च के अवसर पर, स्टार्टअप के संस्थापक बिनोद सिंह ने बताया कि हमने हमने महसूस किया कि अब ईंधन की डिलीवरी भी घर तक करने का वक्त आ गया है। यह सभी के लिए बेहद उपयोगी होगा। इस आइडिया पर काफी रिसर्च करने के बाद हमने अपने स्टार्टअप एम फ्यूल कार्ट का पंजीकरण कराया। आज से हम दिल्ली-एनसीआर में डीजल की डोर स्टेप डिलिवरी शुरू कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य केवल मेट्रो शहरों में अपनी डोरस्टेप फ्यूल डिलीवरी सेवा को सीमित करना नहीं है। हमारी योजना छोटे शहरों और कस्बों में अपनी सेवा का विस्तार करने की है। उन्होंने बताया कि मोबाइल फ्यूल कार्ट समय पर डिलीवरी, गुणवत्ता, सही दाम और उत्पादों की सुरक्षित हैंडलिंग आदि जैसे लाभ उपभोक्ताओं को प्रदान करेगा। एम फ्यूल कार्ट ओएमसी को अपने ग्राहकों के परिचालन क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा।

‘तुम तो अंग्रेजों से भी बदतर हो…’, खुद को भगत सिंह से जोड़कर BJP पर बरसे केजरीवाल, आरोप सुन नहीं रुकेगी हंसी!

Doorstep Doorstep Delivery of Diesel in Delhi-NCR

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue