Hindi News / Delhi / Du Viral Video Dont Give Knowledge You Are A Teacher Do Your Work Mahasrangam Started On Dogs In Du See In The Video How Srcc Professor Was Thrashed

'ज्ञान मत दे, टीचर है अपना काम कर…कुत्तों पर छिड़ा DU में महासंग्राम! Video में देखें कसै SRCC के प्रोफेसर की लगी लंका

DU Viral Video: SRCC प्रशासन ने आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए एक नई पहल की थी, जिसके तहत कुत्तों को खाने की जगह से दूर रखने के लिए एक दीवार बनाई गई। हालांकि, DUSU के एनवायरनमेंट एंड एनिमल केयर सेल के अध्यक्ष शौर्य विक्रम का कहना है कि इस दीवार के कारण कुत्तों को एक सीमित स्थान में रहना पड़ रहा है, जिससे उनके बीच लड़ाइयां बढ़ गई हैं।

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),DU Viral Video: दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में आवारा कुत्तों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। यह मामला तब बढ़ गया जब दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) के अध्यक्ष रौनक खत्री और कॉलेज के एक प्रोफेसर के बीच इस मुद्दे पर तीखी बहस हो गई। दोनों के बीच हुई यह बहस सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिस पर अब तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

कुत्तों की मौजूदगी को लेकर प्रशासन ने बनाया था दीवार

SRCC प्रशासन ने आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए एक नई पहल की थी, जिसके तहत कुत्तों को खाने की जगह से दूर रखने के लिए एक दीवार बनाई गई। हालांकि, DUSU के एनवायरनमेंट एंड एनिमल केयर सेल के अध्यक्ष शौर्य विक्रम का कहना है कि इस दीवार के कारण कुत्तों को एक सीमित स्थान में रहना पड़ रहा है, जिससे उनके बीच लड़ाइयां बढ़ गई हैं। हाल ही में ऐसी ही एक लड़ाई में टोक्यो नाम के कुत्ते की मौत हो गई, जिससे छात्रों के बीच गुस्सा फैल गया। DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री छात्रों की शिकायतें लेकर SRCC प्रशासन से मिलने पहुंचे थे, लेकिन यह बैठक जल्द ही गर्मागर्म बहस में बदल गई। बहस के दौरान रौनक और एक प्रोफेसर के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

अगर काम में हुई कोई खामी तो होगा बड़ा एक्शन’, Pravesh Verma ने अधिकारियों को दी चेतावनी, लापरवाही पर PWD इंजीनियर को दी ऐसी सजा

DU Viral Video: ‘ज्ञान मत दे, टीचर है अपना काम कर…कुत्तों पर छिड़ा DU में महास्रंगाम!

शव वाहन की जगह कचरा गाड़ी? पुलिस ने की क्रूरता की सारी हदे पार, आदिवासी व्यक्ति के साथ किया ऐसा काम स्थानीय लोगों में मचा हाहाकार

“टीचर है, अपना काम कर” – DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री

वायरल वीडियो में रौनक खत्री गुस्से में प्रोफेसर से कहते दिख रहे हैं, “मेरे को ज्ञान मत दे, टीचर है, अपना टीचर का काम कर। कौन सा टीचर है? क्या पढ़ाता है?” इस दौरान एक महिला प्रोफेसर बीच-बचाव करने आईं और दोनों को शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने प्रोफेसर को वहां से जाने के लिए कहा और रौनक को शांत रहने के लिए कहा, क्योंकि उस समय छात्रों की परीक्षाएं चल रही थीं। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर दो तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। एक पक्ष जहां पशु कल्याण की वकालत कर रहा है, वहीं दूसरा पक्ष कैंपस में फैकल्टी और छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की मांग कर रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ronak Khatri (@ronak.khatrii)

DUSU अध्यक्ष ने प्रोफेसर को बताया ‘आक्रामक’

इस पूरे मामले पर SRCC छात्र संघ के उपाध्यक्ष अमृत कौल का कहना है कि यह विवाद अनावश्यक रूप से तूल पकड़ रहा है। हालांकि, रौनक खत्री ने इन आरोपों का खंडन किया और दावा किया कि वायरल वीडियो के पहले प्रोफेसर काफी आक्रामक थे और बिना किसी वजह के बातचीत में दखल दे रहे थे। DUSU एनवायरनमेंट एंड एनिमल केयर सेल के अध्यक्ष शौर्य विक्रम ने भी इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द इसका समाधान निकालना चाहिए, क्योंकि आवारा कुत्तों की वजह से छात्रों की परेशानियां बढ़ रही हैं। इस पूरे मामले पर अब तक SRCC की प्रिंसिपल सिमरित कौर की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह विवाद लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। अब देखना होगा कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस विवाद को शांत करने के लिए क्या कदम उठाता है।

क्या दिल्ली की महिलाओं से छिन जाएगी ये Free की सुविधा? CM रेखा गुप्ता की सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जान लें राजधानी के लोग 

 

Tags:

DU Campus ControversyDU Viral Video
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue