Hindi News / Delhi / During The Ipl Dmrc Took A Big Decision Changed The Time Of The Last Train On The Day Of The Match

IPL के दौरान DMRC ने लिया बड़ा फैसला, मैच के दिन आखिरी ट्रेन का समय बढ़ाने का किया बदलाव

इंडिया न्यूज़: (IPL 2023, Delhi Metro Timings) देश में क्रिकेट का त्योहार यानी आईपीएल छाया हुआ है। बता दें कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला) में भी इसके मुकाबले आयोजित किए जा रहें हैं। इसी बीच क्रिकेट को लेकर लोगों के खुमार और मुकाबले को देखने के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़ […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़: (IPL 2023, Delhi Metro Timings) देश में क्रिकेट का त्योहार यानी आईपीएल छाया हुआ है। बता दें कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला) में भी इसके मुकाबले आयोजित किए जा रहें हैं। इसी बीच क्रिकेट को लेकर लोगों के खुमार और मुकाबले को देखने के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़ देखते हुए DMRC ने एक बड़ा फैसला किया है। जी हां, DMRC ने मेट्रो का उपयोग करने वाले दर्शकों की सुविधा के लिए अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला) में आईपीएल टी-20 मैच देखने के लिए दिल्ली मेट्रो सभी लाइनों पर अपनी आखिरी ट्रेन का समय बढ़ाने का फैसला किया है।

सभी लाइनों पर आखिरी ट्रेन का समय बढ़ाने का किया फैसला

जानकारी के अनुसार, अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला) वायलेट लाइन पर दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन्स के नजदीक है। ट्रैफिक को देखते हुए मैच देखने के जाने वालों के लिए पहली प्राथमिकता मेट्रो बन रही है। मेट्रो स्टेशनों पर उमड़ रही भीड़ को देखते हुए डीएमआरसी सभी लाइनों (एयरपोर्ट लाइन को छोड़कर) पर अपनी अंतिम ट्रेन के समय में लगभग 30 से 45 मिनट का विस्तार करेगी। DMRC के मुताबिक 4, 11, 20, 29 अप्रैल के अलावा 6, 13, 20 मई को एयरपोर्ट लाइन को छोड़कर अन्य सभी लाइनों पर मेट्रो का परिचालन 30 से 45 मिनट तक बढ़ाया जाएगा।

दूध बना विष…गाय के अंदर बह रहा था ऐसा जहर! तड़प-तड़पकर चली गई महिला की जान, मामला सुन थम जाएगी आपकी सांस

Delhi Metro

वेंडिंग मशीन, प्री-वेंडेड टोकन काउंटर और कर्मचारी भी होंगे तैनात

इसके साथ ही मैच वाले दिनों में दर्शकों राजीव चौक, मंडी हाउस, कश्मीरी गेट, कीर्ति नगर, इंद्रलोक और लाजपत नगर के इंटरचेंज स्टेशनों से सभी दिशाओं में कनेक्टिंग सेवाएं भी प्राप्त होंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त टोकन वेंडिंग मशीन, प्री-वेंडेड टोकन काउंटर और कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे।

Tags:

cricketdelhi latest news in hindiDelhi Metrodelhi newsdmrcIPL 2023latest news in hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue