Hindi News / Delhi / Encounter Between Police And Miscreants In Ghaziabad Two Accused Of Chanchal Murder Case Arrested

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़! चंचल हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime News: गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में पुलिस ने चंचल हत्याकांड के दो आरोपितों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई बुधवार रात हुई, जब पुलिस आरोपितों को हथियार बरामदगी के लिए उनके बताए स्थान पर लेकर गई।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में पुलिस ने चंचल हत्याकांड के दो आरोपितों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई बुधवार रात हुई, जब पुलिस आरोपितों को हथियार बरामदगी के लिए उनके बताए स्थान पर लेकर गई।

डेटिंग ऐप्स पर बढ़ते धोखाधड़ी के मामले! समलैंगिक रिश्तों में ब्लैकमेलिंग का खेल

Delhi Budget 2025: दिल्ली का बजट आज होगा पेश, 27 वर्षों के बाद BJP को मिला ये मौका, CM रेखा का सीक्रेट प्लान हुआ लीक

Delhi Crime News

जानिए पूरी घटना

पुलिस के अनुसार, आरोपितों ने मौके पर पहुंचते ही छिपे हुए हथियार निकालकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। घायल बदमाशों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ऐसे में, नंदग्राम के दीनदयालपुरी इलाके में बुधवार रात बाइक सवार हमलावरों ने चंचल नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में चार पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थीं। जांच में पता चला कि वारदात में शामिल बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के लिए बाइक और तमंचे का इस्तेमाल किया था।

पुलिस की कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि आरोपितों को हथियार बरामदगी के लिए उनके बताए स्थान पर ले जाया गया। वहां पहुंचने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी से दोनों आरोपितों को काबू कर लिया गया। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल किए गए तमंचे और बाइक बरामद कर ली गई है। बता दें, मुठभेड़ के दौरान घायल आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वारदात में और कौन-कौन लोग शामिल थे।

अजमेर दरगाह में मंदिर होने के दावे पर आज कोर्ट में होगा फैसला, विष्णु गुप्ता बोले-‘ख्वाजा साहब की शादी के…’

 

Tags:

Delhi Crime News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue