Farmers Adamant on MSP
इंडिया न्युज़ नई दिल्ली
Farmers Adamant on MSP: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच अनेक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। लेकिन इन सब में किसानों का मुद्दा अहम रहा। मुलाकात के बाद सीएम मनोहर लाल ने जानकारी दी कि एमएसपी पर कानून बनाना संभव नहीं है। न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून बनने से सरकार पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। क्योंकि कानून बनने से किसान के उत्पाद को खरीदना सरकार की मजबूरी हो जाएगी। ऐसे में निम्न गुणवत्ता वाली फसल को भी सरकार को खरीदना पड़ेगा।
Read More :Corona Update 24 घंटे में 10549 नए पॉजिटिव मिले
एमएसपी के लिए किसान धरने पर (Farmers Adamant on MSP)
Farmers Adamant on MSP: कृषि कानूनी की वापसी के बाद किसान संगठन अब एमएसपी कानून के लिए सरकार पर दबाव बनाने में जुट गए हैं। संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं का कहना है कि देश भर के किसान अपने खून पसीन से पैदा की गई फसल को औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हो रहे हैं। जिससे किसानों की माली हालत बिगड़ती जा रही है। किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार एमएसपी पर भी कानून लेकर आए। जिससे कि किसान सुकून की रोटी खा सकें।
Read More : New Strain of Covid-19 क्या है कोविड-19 का नया स्ट्रेन, जिसे लेकर दुनियाभर में मचा है हड़कंप
एमएसपी पर सरकार और किसानों में रार (Farmers Adamant on MSP)
Farmers Adamant on MSP: एक तरफ जहां किसान एमएसपी पर कानून बनाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी ओर सरकार एमएसपी पर कानून बनाने में असमर्थता जता रही है। ऐसे में संभव है कि एक बार फिर किसान और सरकार में तकरार होना बढ़ सकती है। क्योंकि किसानों की मांग है कि जब तक सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य निश्चित नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। ऐसे में देखना होगा कि आखिर सरकार आंदोलन खत्म करवाने के लिए कौन सा पैंतरा इस्तेमाल करती है।
lso Read : How To Make Healthy And Tasty Sandwiches जानिए किस तरह के सैंडविच हो सकते है हेल्दी और टेस्टी