Farmer’s Movement Anniversary
इंडिया न्यूज़ नई दिल्ली
Farmer’s Movement AnniversaryP: दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे आंदोलन को आज एक साल पूरा हो गया है। 26 नवंबर 2020 के दिन ही किसान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत देश भर से एकत्र हो कर दिल्ली की सीमाओं पर बैठ गए थे। आज किसान आंदोलन का एक साल पूरा हो गया है। इसी लिए किसानों ने प्रदर्शन स्थल पर आंदोलन की वर्षगांठ मनाने का फैसला किया है। हालांकि उस समय किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए हरियाणा में अनेक स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई थी। लेकिन किसान दिल्ली पहुंचने में कामयाब हो गए थे। अलबत्ता उस समय सरकार ने सोचा था कि किसान दो-चार दिन में ही वापस लौट जाएंगे। लेकिन दिल्ली पहुंचने वाले किसान अपने साथ छह महीने का राशन लेकर निकले थे।
कानून वापसी का जश्न मनाएंगे किसान(Farmer’s Movement Anniversary)
Farmer’s Movement Anniversary: आंदोलनरत किसान दिल्ली के सिंघु और कुंडली बॉर्डर एक तरफ जहां आंदोलन की वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं वहीं कृषि कानून की वापसी होने का जश्न भी मनाएंगे। आंशिक खुशी को मनाने के लिए कुंडली बॉर्डर पर किसानों का गत रात्रि से ही जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने भी जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे किसानों का स्वागत करने की तैयारी पूरी कर ली है।
स्थिति पर पुलिस की नजर(Farmer’s Movement Anniversary)
Farmer’s Movement Anniversary: किसानों के जमा होने पर हरियाणा की सोनीपत और दिल्ली पुलिस ने हालात को देखते हुए दिल्ली की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है। किसान किसी तरह से शांतिभंग न करें इसके लिए वहीं संयुक्त किसान मोर्चे ने 29 नवंबर को संसद कूच का ऐलान किया हुआ है। ऐसे में पुलिस अब किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है। वहीं सरकार भी एक बार फिर 26 जनवरी जैसा माहौल दिल्ली में नहीं देखना चाहती। इसी लिए पुलिस विभाग को खास हिदायतें भी दी गई हैं।
आज हो सकते हैं तीनों बॉर्डर सील (Farmer’s Movement Anniversary)
Farmer’s Movement Anniversary: बेशक कृषि कानून वापस लेने के लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया हो लेकिन एमएसपी समेत लंबित मांगें किसान भूले नहीं हैं। ऐसे में आंदोलन की वर्षगांठ और किसानों के संसद कूच को लेकर पुलिस एक बार फिर से गाजी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और कुंडली बॉर्डर पर स्थिति को देखते हुए दिल्ली के तीनों बॉर्डरों पर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसर एक्शन मोड में आ गए हैं और बैठकों को दौर शुरू हो गया है। दिल्ली पुलिस टीकरी व गाजीपुर बॉर्डर पर फिर से लोहे की कीलें व बैरीकेड लगाकर सड़कों को बंद सकती है।
Connect With Us: Twitter Facebook