संबंधित खबरें
8वें वेतन आयोग को मंजूरी से दिल्ली चुनाव में नया मोड़, BJP ने बताया बड़ा फायदा
दिल्ली में रोजाना 3,000 टन अनुपचारित कूड़ा, SC ने MCD को लगाई कड़ी फटकार
BJP नेता प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल के नामांकन पर उठाए सवाल! खारिज करने की मांग
Delhi Assembly Elections 2025: किरायेदारों को भी मिलेगी फ्री बिजली और पानी! अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान
अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'UNBREAKABLE' की स्क्रीनिंग रोकी, AAP और बीजेपी आमने-सामने
ED मामले में संजय सिंह ने जमानत शर्तों में संशोधन की मांग की, पासपोर्ट रिलीज करने की भी अपील
“Delhi police, smuggle liquor, crime in delhi, Delhi News in Hindi Father Smuggled Liquor to Provide Covent Education to Children
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Father Smuggled Liquor to Provide Covent Education to Children : एक पिता ने बच्चों का भविष्य बनाने के चक्कर में अपनी जिंदगी गर्द में डाल दी। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया। यहां पिता ने बच्चों को अच्छे कावेंट स्कूल में पढ़ाने के लिए शराब की तस्करी शुरू कर दी। पुलिस ने उसकी टैक्सी से 1350 क्वार्टर बरामद कर उसे जेल भेज दिया।
आरोपी की पहचान निजामुद्दीन, दिल्ली निवासी शाकिर (42) के रूप में हुई है। सातवीं कक्षा तक पढ़ा है। इसके परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं। पहले वह टैक्सी चलाता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक एसएक्स-4 गाड़ी के अलावा 1350 क्वार्टर शराब भी बरामद की है। वर्ष 2019 में भी आरोपी इसी तरह बलेनो गाड़ी में शराब तस्करी करते हुए पकड़ा है।
टैक्सी से वह परिवार के खर्चे वहन नहीं कर पा रहा था। आरोपी ने अपने बच्चों को बढ़िया कांवेंट स्कूल में पढ़ाने और एशो-आराम की जिंदगी बिताने के लिए शराब तस्करी गलत रास्ता चुन लिया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी लग्जरी गाड़ी में हरियाणा से शराब तस्करी कर दिल्ली लाता था। इसके बाद उसे दिल्ली के शराब माफिया को बेच देता था। उत्तरी जिले के स्पेशल स्टाफ पुलिस शकिर से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि सोमवार दोपहर को जिले के स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली कि एक शराब तस्कर बर्फखाना, सब्जी मंडी इलाके में आने वाला है। सूचना के बाद फौरन एक टीम बनाकर छानबीन शुरू कर दी गई। पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी। मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने एक एसएक्स-4 कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने पुलिस को देखते ही फरार होने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को दौड़कर पकड़ लिया। उसके पास से 27 पेटी शराब (1350 क्वार्टर) शराब बरामद हुई।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सातवीं कक्षा तक पढ़ा है। इसके परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं। पहले वह टैक्सी चलाता था। इसकी वजह से उसका गुजारा भी नहीं चल रहा था। आरोपी ने अपने बच्चों को बढ़िया कांवेंट स्कूल में पढ़ाने और एशो-आराम की जिंदगी बिताने के लिए शराब तस्करी का रास्ता चुन लिया।
आरोपी ने दो लाख रुपये कर्जा भी लिया हुआ था। उसे भी उसने शराब तस्करी के माध्यम से उतारा। आरोपी ने दावा किया है कि वह करीब 100 बार से अधिक शराब तस्करी कर दिल्ली में ला चुका है।
READ ALSO: karnataka Hijab Protest: कर्नाटक हिजाब विवाद क्या है, क्यों स्टूडेंटों का फूटा गुस्सा?
Connect With Us : Twitter Facebookhttps://indianews.in/india-news/explainer/gajwa-a-hind/
https://indianews.in/bihar/harsh-firing-brides-sister-in-law-died/
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.