India News (इंडिया न्यूज़),Ghazipur Double Murder: दिल्ली में अपराध की बढ़ती घटनाओं के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गाजीपुर इलाके में जन्मदिन का जश्न मना रहे 5 नाबालिगों ने शराब के नशे में दो युवकों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू भी बरामद कर लिए। मृतकों की पहचान दल्लूपुरा निवासी पप्पू और घड़ौली गांव निवासी रमेश के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात 10 बजे एक नाबालिग का जन्मदिन मनाने के लिए पांचों आरोपी गाजीपुर पेपर मार्केट पहुंचे थे। वहां केक काटने के बाद उन्होंने शराब पी। इस दौरान पास में खड़े रमेश को उन्होंने चाकू दिखाकर लूटने की कोशिश की, लेकिन विरोध करने पर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पैसे न मिलने पर ये आरोपी रात 12 बजे न्यू अशोक नगर पहुंचे, जहां इन्होंने लूटपाट के दौरान पप्पू को भी चाकू से गोदकर मार डाला और उसकी जेब से महज 300 रुपये लूट लिए।
बर्थडे पार्टी के बाद नशे में 5 नाबालिग बने कातिल
गुरुवार को पुलिस को जल बोर्ड प्लांट के पास एक खून से लथपथ शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो युवक के शरीर पर कई घाव मिले। जांच में पता चला कि यह शव पप्पू का था। वहीं, गाजीपुर पेपर मार्केट में भी एक अन्य शव बरामद हुआ, जो अंडे की रेहड़ी लगाने वाले रमेश का था। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने जल्द ही पांचों आरोपियों की पहचान कर ली। डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि सभी नाबालिगों की उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच है। उन्होंने पूछताछ में कबूल किया कि नशे में धुत होकर उन्होंने इन दोनों हत्याओं को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इन नाबालिगों को चाकू कहां से मिले और उनके आपराधिक रिकॉर्ड हैं या नहीं।
Bihar Crime: फतुहा के जेठूली हत्याकांड में पुलिस की तेज कार्रवाई! रमेश राय नामक आरोपी गिरफ्तार