Hindi News / Delhi / Ghazipur Double Murder 5 Minors Became Murderers After A Birthday Party In A Drunken State 2 Youths Were Brutally Murdered In Delhi

Ghazipur Double Murder: बर्थडे पार्टी के बाद नशे में 5 नाबालिग बने कातिल, दिल्ली में 2 युवकों की बेरहमी से की हत्या

India News (इंडिया न्यूज़),Ghazipur Double Murder: दिल्ली में अपराध की बढ़ती घटनाओं के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गाजीपुर इलाके में जन्मदिन का जश्न मना रहे 5 नाबालिगों ने शराब के नशे में दो युवकों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Ghazipur Double Murder: दिल्ली में अपराध की बढ़ती घटनाओं के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गाजीपुर इलाके में जन्मदिन का जश्न मना रहे 5 नाबालिगों ने शराब के नशे में दो युवकों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू भी बरामद कर लिए। मृतकों की पहचान दल्लूपुरा निवासी पप्पू और घड़ौली गांव निवासी रमेश के रूप में हुई है।

क्या है पूरा मामला ?

पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात 10 बजे एक नाबालिग का जन्मदिन मनाने के लिए पांचों आरोपी गाजीपुर पेपर मार्केट पहुंचे थे। वहां केक काटने के बाद उन्होंने शराब पी। इस दौरान पास में खड़े रमेश को उन्होंने चाकू दिखाकर लूटने की कोशिश की, लेकिन विरोध करने पर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पैसे न मिलने पर ये आरोपी रात 12 बजे न्यू अशोक नगर पहुंचे, जहां इन्होंने लूटपाट के दौरान पप्पू को भी चाकू से गोदकर मार डाला और उसकी जेब से महज 300 रुपये लूट लिए।

Delhi Budget 2025: दिल्ली का बजट आज होगा पेश, 27 वर्षों के बाद BJP को मिला ये मौका, CM रेखा का सीक्रेट प्लान हुआ लीक

बर्थडे पार्टी के बाद नशे में 5 नाबालिग बने कातिल

कमाल कर गया ये भारत का लाल, मात्र 20 की उम्र में कर दी दुनिया में फ़तेह, 13.5 सेकेंड में बना विश्व चैंपियन

खून से लथपथ था शव

गुरुवार को पुलिस को जल बोर्ड प्लांट के पास एक खून से लथपथ शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो युवक के शरीर पर कई घाव मिले। जांच में पता चला कि यह शव पप्पू का था। वहीं, गाजीपुर पेपर मार्केट में भी एक अन्य शव बरामद हुआ, जो अंडे की रेहड़ी लगाने वाले रमेश का था। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने जल्द ही पांचों आरोपियों की पहचान कर ली। डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि सभी नाबालिगों की उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच है। उन्होंने पूछताछ में कबूल किया कि नशे में धुत होकर उन्होंने इन दोनों हत्याओं को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इन नाबालिगों को चाकू कहां से मिले और उनके आपराधिक रिकॉर्ड हैं या नहीं।

Bihar Crime: फतुहा के जेठूली हत्याकांड में पुलिस की तेज कार्रवाई! रमेश राय नामक आरोपी गिरफ्तार

Tags:

Delhi Crime NewsDelhi Juvenile Murder CaseGhazipur Double MurderMinors Kill 2 After Birthday Party
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue