India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने सोने की तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार, कस्टम अधिकारियों ने दो हवाई यात्रियों को पकड़कर उनके कब्जे से 10 किलो 92 ग्राम शुद्ध सोने के सिक्के बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 7 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है।
“2 किलो TNT है…”, पटना के बड़े होटल में बम की धमकी से हड़कंप, याकूब मेमन ने किया Email
Gold coins worth Rs 7.80 crore recovered at Delhi Airport
ऐसे में, कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, 5 जनवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-138 से मिलान से दिल्ली पहुंचे दो हवाई यात्रियों को रूट प्रोफाइलिंग और शक के आधार पर जांच के लिए रोका गया। जब उनके लगेज की स्क्रीनिंग की गई, तो उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से गुजरते ही अलर्ट साउंड बज उठा। इसके बाद जब उनकी गहन व्यक्तिगत तलाशी ली गई, तो उनके कमर में पहनी खास प्रकार की बेल्ट में प्लास्टिक के लिफाफों में छिपाकर रखे गए शुद्ध सोने के सिक्के* बरामद हुए।
जांच के दौरान बरामद सोने के सिक्कों का कुल वजन 10 किलो 92 ग्राम है। कस्टम विभाग ने इसे कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ, सेक्शन 104 के तहत दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। बता दें, कस्टम अधिकारियों के अनुसार, दोनों हवाई यात्री कश्मीर के निवासी हैं और *मिलान से सोने की तस्करी कर दिल्ली लाए थे। फिलहाल, अधिकारियों की टीम यह जांच कर रही है कि यह सोना कहां ले जाया जा रहा था और इसके पीछे कौन-सा तस्करी नेटवर्क काम कर रहा है।
जानकारी के अनुसार,बीते कुछ महीनों में दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं। कस्टम विभाग लगातार सतर्कता बरतते हुए ऐसे मामलों पर नजर बनाए हुए है, ताकि सोने की अवैध तस्करी को रोका जा सके।
Premanand Maharaj Breaking: प्रेमानंद महाराज से क्यों नाराज वृंदावन की महिलाएं ? India News