होम / दिल्ली / Caribbean country Guyana also recognized the covaxin vaccine: कैरेबियाई देश गयाना ने भी दी कोवैक्सीन को मान्यता

Caribbean country Guyana also recognized the covaxin vaccine: कैरेबियाई देश गयाना ने भी दी कोवैक्सीन को मान्यता

BY: India News Editor • LAST UPDATED : November 2, 2021, 5:59 pm IST
ADVERTISEMENT
Caribbean country Guyana also recognized the covaxin vaccine: कैरेबियाई देश गयाना ने भी दी कोवैक्सीन को मान्यता

Caribbean country Guyana also recognized the covaxin vaccine

इंडिया न्यूज,दिल्ली :
covid 19 कोविड़ 19 के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में वैक्सीन की भूमिका अहम है। देश में फिलहाल दो वैक्सीन लगाई जा रही है। पहली कोविडशील्ड दूसरी कोवैक्सीन। अब आस्ट्रेलिया के बाद गयाना ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मान्यता दे दी है। मंगलवार को गयाना के जॉर्ज टाउन में भारतीय उच्चायोग ने इसकी जानकारी दी। भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि भारत और गयाना के बीच कोविड के बाद की साझेदारी में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गयाना ने भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन वैक्सीन भारत और गयाना के बीच कोविड के बाद की साझेदारी में महत्वपूर्ण कदम को मान्यता दी है।

covid 19  इसके पहले आस्ट्रेलिया दे चुका है मान्यता

आस्ट्रेलिया के औषधि व चिकित्सा उपकरणों के नियामक ने सोमवार को भारत के कोरोनारोधी टीके कोवैक्सीन को औपचारिक रूप से मान्यता दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपने आस्ट्रेलियाई समकक्ष स्काट मारीसन को इसके लिए धन्यवाद दिया। भारत बायोटेक के कोवैक्सीन व एस्ट्राजेनेका-आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कोविशील्ड टीके का इस्तेमाल भारत में व्यापक रूप से किया जा रहा है। आस्ट्रेलिया कोविशील्ड को पहले ही मान्यता दे चुका है।

covid 19  विद्यार्थियों और नौकरीपेशा को मिलेगा फायदा

इंडिया में कोवैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके लोग अब पूर्ण टीकाकृत माने जाएंगे और उन्हें आस्ट्रेलिया में प्रवेश की इजाजत होगी। इसका फायदा भारत समेत अन्य देशों के छात्रों और आस्ट्रेलिया में नौकरी अथवा कारोबार करने वालों को मिलेगा, जो प्रतिबंधों की वजह से फिलहाल अपने कालेज व काम पर नहीं लौट पा रहे थे।

covid 19  डब्ल्यूएचओ से इसी हफ्ते हरी झंडी मिलने की उम्मीद

भारत बायोटेक ने 19 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल वाली कोविड वैक्सीन की सूची में शामिल करने का आग्रह किया था। संभावना है कि डब्ल्यूएचओ की तकनीकी समिति अगले हफ्ते इसे हरी झंडी दे देगी। फिलहाल डब्ल्यूएचओ ने फाइजर-बायोएनटेक, एस्ट्रजेनेका-एसके बायो/सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया, जानसन एंड जानसन, माडर्ना व सिनोफर्मा की कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दी है।

Why Is China Asking नागरिकों से जरूरी सामान स्टॉक करने को क्यों कह रहा है चीन

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT