होम / दिल्ली / दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन! 'नामकरण' को लेकर छिड़ गई बहस

दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन! 'नामकरण' को लेकर छिड़ गई बहस

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 15, 2025, 3:17 pm IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन! 'नामकरण' को लेकर छिड़ गई बहस

Inauguration of new Congress headquarters in Delh

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को नया मुख्यालय मिल गया है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने 9ए, कोटला रोड स्थित इस नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस भवन का नाम ‘इंदिरा भवन’ रखा गया है। इससे पहले कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पर स्थित था।

महिला नागा साधु पीरियड्स में कैसे करती हैं महाकुंभ में स्नान? क्या है इनका वो रहस्यमयी सच

पोस्टर विवाद से गर्माया माहौल

बताया गया है कि, नए कार्यालय का उद्घाटन होते ही इसके नामकरण को लेकर विवाद खड़ा हो गया। भवन के बाहर पोस्टर लगाए गए, जिनमें इसे ‘सरदार मनमोहन सिंह भवन’ नाम देने की मांग की गई। पोस्टर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि स्वरूप मुख्यालय का नाम उनके नाम पर रखने की अपील की गई। दूसरी तरफ, महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने इस मांग पर कहा कि मनमोहन सिंह ने देश को आगे ले जाने के लिए बड़ा योगदान दिया है। कांग्रेस कार्यालय में उनके नाम पर एक बड़ी लाइब्रेरी का नाम रखा गया है। इसके अलावा , वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने कहा कि ‘इंदिरा भवन’ नाम 10 साल पहले ही तय कर लिया गया था। अब इस पर विवाद नहीं होना चाहिए।

कांग्रेस पर बीजेपी का निशाना

इस मामले पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को मनमोहन सिंह के योगदान का सम्मान करना चाहिए और नए मुख्यालय का नाम उनके नाम पर रखना चाहिए, साथ ही पंजाब कांग्रेस के नेता अमरिंदर राजा वारिंग ने कहा कि इंदिरा गांधी के नाम पर भवन का नाम रखा गया है, जो पहले से तय था। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस मनमोहन सिंह का पूरा सम्मान करती है और कार्यालय की लाइब्रेरी उनके नाम पर समर्पित है।

Tejaswi Yadav: “बिहार बना भ्रष्टाचार की गंगोत्री “, तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा बयान, प्रेस वार्ता में बताई विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां

 

Tags:

Delhi politics

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT