Hindi News / Delhi / Jamia Student Arrested For Making Graffiti On Metro Station Used To Use The Name Popa

मेट्रो स्टेशन पर ग्रैफिटी बनाने वाला जामिया का छात्र गिरफ्तार! POPA नाम का करता था इस्तमाल

Republic Day 2025: दिल्ली पुलिस ने मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन की दीवार पर ग्रैफिटी बनाने के आरोप में राजीव कुमार सिंह नामक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, राजीव जमिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स के छात्र हैं और वर्तमान में वजीराबाद में एक स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन की दीवार पर ग्रैफिटी बनाने के आरोप में राजीव कुमार सिंह नामक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, राजीव जमिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स के छात्र हैं और वर्तमान में वजीराबाद में एक स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।

हाईवे के बीचोंबीच था घर, सरकार ने ध्वस्त करने के लिए दिया था करोड़ों का ऑफर, रिजेक्ट करके रो रहा खून के आंसू

Delhi Budget 2025: दिल्ली का बजट आज होगा पेश, 27 वर्षों के बाद BJP को मिला ये मौका, CM रेखा का सीक्रेट प्लान हुआ लीक

Delhi Crime News

घटना और गिरफ्तारी

बता दें, घटना 23 जनवरी 2025 की रात करीब 10 बजे की है, जब राजीव को सीसीटीवी कैमरों में दीवार पर “PM Earthworms are better than you POPA” लिखते हुए देखा गया। ऐसे में, डीसीपी मेट्रो हरेश्वर स्वामी के नेतृत्व में एक संयुक्त पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी की पहचान की और उन्हें उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। जांच क्र दौरान राजीव कुमार सिंह ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वह अक्सर सड़कों, पिलर्स और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चित्र बनाते हैं और “POPA” नाम से अपने हस्ताक्षर छोड़ते हैं। उन्होंने बताया कि एक कविता, जो उन्होंने मिट्टी के कीड़ों पर पढ़ी थी, से प्रेरित होकर उन्होंने यह ग्रैफिटी बनाई।

कानूनी कार्रवाई

बताया गया है कि, राजीव पर *दिल्ली प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट की धारा 3, *दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन एक्ट (DMRC) की धारा 72 और *भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें, इस घटना ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मुद्दे को फिर से उजागर किया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे कानून का पालन करें और सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता बनाए रखें। राजीव के इस कदम ने न केवल उन्हें कानूनी परेशानियों में डाला, बल्कि यह भी दिखाया कि कला और जिम्मेदारी के बीच संतुलन बनाए रखना आवश्यक है।

पद्मश्री के लिए नामित पंडीराम मंडावी, आदिवासी कला के संरक्षक, जाने क्या है इन की उपलब्धियां

Tags:

Delhi Crime News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue