India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चुनावी माहौल के बीच शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को उनके खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है।
Kejriwal and Sisodia trapped in liquor scam in Delhi
बता दें, आरोप यह है कि केजरीवाल और सिसोदिया ने शराब व्यापारियों से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली, जिसमें से 45 करोड़ रुपये गोवा चुनाव में खर्च किए गए। जानकारी के अनुसार, जुलाई 2022 में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मामले की जांच की सिफारिश की थी। इसके बाद अगस्त 2024 में सीबीआई को भी केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई की मंजूरी दी गई थी। ऐसे में, पिछले महीने दिल्ली के उपराज्यपाल ने ईडी को केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी इस पर अपनी मुहर लगा दी है। इससे पहले आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने समानांतर जांच शुरू की थी।
फिलहाल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस घोटाले ने आम आदमी पार्टी की छवि को बड़ा झटका दिया है। विपक्षी दल लगातार इस मामले को लेकर आप सरकार पर हमला कर रहे हैं। दूसरी तरफ, ईडी अब इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के साक्ष्य जुटाने और दोषियों को सजा दिलाने की प्रक्रिया तेज करेगी। यह मामला चुनावी माहौल में बड़ा मुद्दा बन सकता है, जिससे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की राजनीतिक मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
PWD अधिकारी पर FIR दर्ज! सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग का मामला, AAP को फिर घेरा BJP ने