Hindi News / Delhi / Kejriwal On Yamuna Water Controversy Arvind Kejriwal Takes A Dig At Election Commission During Delhi Elections Says Commission Wants To Punish Me

दिल्ली चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल का चुनाव आयोग पर तंज, कहा- 'मुझे सजा देना चाहता है आयोग'

India News (इंडिया न्यूज़),Kejriwal on Yamuna Water Controversy: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर यमुना के पानी को लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उनकी सरकार और दिल्ली के लोगों की मेहनत रंग लाई है। उन्होंने कहा […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Kejriwal on Yamuna Water Controversy: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर यमुना के पानी को लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उनकी सरकार और दिल्ली के लोगों की मेहनत रंग लाई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अब अमोनिया मुक्त पानी भेज रही है, जिससे पानी की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। इसके साथ ही केजरीवाल ने चुनाव आयोग की ओर से मिले नोटिस पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उन्हें आयोग की ओर से दो नोटिस मिले हैं, जिनकी भाषा अलग थी और इससे ऐसा लग रहा है कि चुनाव आयोग ने उन्हें सजा देने का मन बना लिया है।

चुनाव आयोग ने मांगे थे जवाब

चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर पांच सवालों के जवाब मांगे थे। आयोग ने पूछा था कि यमुना के पानी में कहां और कैसे ज़हर मिलाया गया, इसके सबूत दिए जाएं। साथ ही अमोनिया के बढ़ते स्तर को ज़हर के आरोपों से जोड़ने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया था। आयोग ने निर्देश दिया था कि 31 जनवरी तक जवाब दिया जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। केजरीवाल ने इस नोटिस का जवाब भेज दिया, लेकिन इसके बाद उन्हें चुनाव आयोग की ओर से एक और नोटिस मिला, जिस पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग उन्हें दंडित करना चाहता है।

Delhi Liquor Scam: केजरीवाल-सिसोदिया के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें! CAG रिपोर्ट में 2000 करोड़ का नुकसान

दिल्ली चुनाव के बीच चुनाव अरविंद केजरीवाल का चुनाव आयोग पर तंज

मध्य प्रदेश को मिलेगा नया रूप, CM मोहन यादव के इस कदम से होगा बड़ा फायदा; जानें कैसे

हरियाणा सरकार पर फिर साधा निशाना

केजरीवाल ने यमुना में अमोनिया की बढ़ती मात्रा को लेकर हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया और समाधान निकालने की कोशिश की, लेकिन हरियाणा सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार लगातार प्रयास कर रही है ताकि राजधानी के लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके, लेकिन राजनीतिक कारणों से हरियाणा सरकार इसमें सहयोग नहीं कर रही। दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल के ये बयान राजनीतिक सरगर्मी को और बढ़ा सकते हैं। बीजेपी और कांग्रेस पहले ही उन पर तीखे हमले कर रही हैं, और अब चुनाव आयोग के नोटिस के बाद यह मुद्दा और गर्मा सकता है।

श्रद्धालु ध्यान दें! महाकुंभ भगदड़ के बाद मेला क्षेत्र में किए गए कई बड़े बदलाव; लागू रहेगा ये नियम

Tags:

Delhi Election

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue