ADVERTISEMENT
होम / दिल्ली / Kejriwal's Action Plan सर्दियों में प्रदूषण से निपटने के इंतजाम

Kejriwal's Action Plan सर्दियों में प्रदूषण से निपटने के इंतजाम

BY: Mukta • LAST UPDATED : October 4, 2021, 9:53 am IST
ADVERTISEMENT
Kejriwal's Action Plan सर्दियों में प्रदूषण से निपटने के इंतजाम

Kejriwal’s Action Plan

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण से निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। इसका ऐलान भी हो गया है। केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण रोकथाम के लिए उठाए गए 10 कदम गिनाए और अन्य राज्यों से प्रदूषण से जंग लड़ने के लिए कुछ सुझाव भी दिए हैं।

ये है kejriwal’s action plan

आइए जानते हैं कि दिल्ली विंटर एक्शन प्लान 2021 क्या है? पराली- पूसा इंस्टीट्यूट की मदद से एक घोल बनाया गया है। इसके छिड़काव से पराली गल जाती है। सरकार इसे किसानों के लिए फ्री में उपलब्ध करवा रही है। एन्टी डस्ट कैंपेन मजबूत किया जा रहा है। 75 टीमों का गठन पूरी दिल्ली में किया गया है। यह टीम, कंस्ट्रक्शन साइट पर जाकर मुआयना करेंगे और अगर उल्लंघन पाया गया तो जुमार्ना करेगी।

250 टीम रखेंगी कूड़ा जलाने वालों पर नजर (kejriwal’s action plan)

कूड़ा जलने से बचाने के लिए 250 टीम का गठन किया गया है। पटाखों के ऊपर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। रेङ्मॅ ३ङ्म६ी१ लगाया गया है। देश का पहला स्मॉग टावर दिल्ली में लगाया गया है। उसके बड़े अच्छे नतीजे आ रहे हैं अगर सफल रहा तो दिल्ली की और इलाकों में भी लगाए जाएंगे।

हॉटस्पॉट्स यानी जहां ज्यादा पॉल्यूशन होता है, वहां पर निगरानी रखी जा रही है। इनकी निगरानी के लिए विशेष टीम बनाई गई हैं। ग्रीन वॉर रूम को और मजबूत किया जा रहा है। 50 नए पर्यावरण इंजीनियर की भर्ती की गई है। यूनिवर्सिटी आॅफ शिकागो के साथ भी तालमेल किया गया है।

कूड़ा जलाने वालों की करें शिकायत (kejriwal’s action plan)

ग्रीन दिल्ली एप का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है। आपको कहीं पर भी कूड़ा जलता देखें या प्रदूषण देखें तो आप इस पर शिकायत दर्ज कीजिए। देश का पहला ई-वेस्ट पार्क दिल्ली में 20 एकड़ की जमीन पर बनाया जा रहा है। ई-वेस्ट के पहले से जो प्रदूषण फैलता है उसकी रोकथाम के लिए इसको बनाया जा रहा है।

वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए 64 ऐसी सड़कों को चिन्हित किया गया है जहां पर ज्यादा जाम लगते हैं और उसकी वजह से पॉल्यूशन होता है। यहां पर जाम को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे। पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल के सर्टिफिकेट की कड़ाई से जांच करने के लिए 500 टीम का गठन किया गया है।

अरविंद केजरीवाल के उठाए  कदम (kejriwal’s action plan)

24 घंटे बिजली, जनरेटर बंद।  प्रदूषण कम
डस्ट पॉल्युशन पर सख्ती, कंस्ट्रक्शन साइट पर सख्ती।
पेरीफेरल एक्सप्रेस वे केंद्र सरकार ने बनवाया जिसकी वजह से ट्रक दिल्ली के बाहर से ही निकल जाते हैं।
कोयले वाले दो थर्मल प्लांट दिल्ली में थे, बंद कर दिए।दिल्ली में पहले जो ईंधन उद्योग में इस्तेमाल होता था वह प्रदूषण करता था अब 100% कम कर दिया जिससे पॉल्युशन नहीं होता
ट्री प्लांटेशन पॉलिसी लेकर आये, पेड़ कम कटेंगे
ग्रीन दिल्ली ऐप बनाया, 93% शिकायतों का निपटारा किया
इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी दिल्ली में लागू की गई
ग्रीन वॉर रूम बनाया जिसमें पॉल्यूशन के सारे डेटा के रियल टाइम मॉनिटरिंग होती है।

(Kejriwal’s Action Plan)

Read More : Mumbai cruise rave party आर्यन खान की सपोर्ट में Sunil Shetty बोले- बच्चे को सांस तो लेने दो

Read More : Mumbai Rave Party Cruise Video देखिये रेव पार्टी का वायरल वीडियो

Connact Us: Twitter Facebook

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT