होम / दिल्ली / JNU कैंपस हॉस्टल में बाहरी दोस्तों संग मस्ती पड़ी भारी! नियमों के उल्लंघन पर 1.79 लाख का जुर्माना

JNU कैंपस हॉस्टल में बाहरी दोस्तों संग मस्ती पड़ी भारी! नियमों के उल्लंघन पर 1.79 लाख का जुर्माना

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 11, 2025, 1:36 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

JNU कैंपस हॉस्टल में बाहरी दोस्तों संग मस्ती पड़ी भारी! नियमों के उल्लंघन पर 1.79 लाख का जुर्माना

Fine of Rs 1.79 lakh for violation of rules at JNU

India News (इंडिया न्यूज), JNU News: दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) फिर विवादों में है। जानकारी के मुताबिक, हॉस्टल नियमों का उल्लंघन करने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो छात्रों पर कुल 1.79 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

Terrorist in Jammu Kashmir: बारामूला में सेना ने भारी मात्रा में हथियार किए बरामद | Pakistan

जानिए पूरी घटना

बता दें, मिली जानकारी के अनुसार, छात्रों पर ये आरोप लगा है कि उन्होंने हॉस्टल के नियमों को तोड़ा है। कैंपस के एक छात्र ने 12 बाहरी लोगों को हॉस्टल में प्रवेश दिलवाया। इसके बाद, सभी बाहरी लोगों को छात्र ने अपने कमरे में बुलाया और शराब पीते और हंगामा करते हुए पाए गए। इतना ही नहीं, छात्रों पर शराब और हुक्के का इस्तेमाल करने, स्टाफ को धमकाने और हॉस्टल में हंगामा करने के भी गंभीर आरोप लगे हैं।

JNU ने लगाया भारी जुर्माने

बताया गया है कि. एक छात्र पर कुल 99,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जिसमें 85,000 रुपये अवैध तरीके से बाहरी लोगों को कैंपस में प्रवेश देने के लिए। 10,000 रुपये खराब व्यवहार और स्टाफ को धमकाने के लिए और 2,000 रुपये शराब और हुक्के का इस्तेमाल करने के लिए। इसके अलावा, दूसरे छात्र पर भी कुल 80,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 60,000 रुपये बाहरी लोगों के प्रवेश के लिए, 10,000 रुपये हंगामा और स्टाफ को धमकाने के लिए, 6,000 रुपये हॉस्टल में इंडक्शन स्टोव और हीटर रखने के लिए और 2,000 रुपये शराब और हुक्के का उपयोग करने के लिए। इस घटना ने सभी को चौंका दिया है।

जानें छात्रों की प्रतिक्रिया

इस मामले पर पूर्व हॉस्टल प्रेसिडेंट ने प्रशासन पर “उगाही” का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि फाइन का यह तरीका छात्रों को डराने और दबाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। दूसरी तरफ, जेएनयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई हॉस्टल के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए की गई है। छात्रों को नोटिस देकर जुर्माना भरने के लिए पांच दिन का समय दिया गया है। देखा जाए तो, यह मामला जेएनयू की साख पर एक और सवाल खड़ा करता है।

सर्दीयों में बंद नाक नही झेल पा रहे हैं आप? सांस लेने में हो रही परेशानी तो जान लें अमृत से कम नही है ये देसी चीज!

Tags:

JNU News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT