Hindi News / Delhi / Manmohan Singh Death Waiting For The Last Rites Of Former Prime Minister Manmohan Singh Congress Leader Sandeep Dixit Gave Information

Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार का इंतजार! कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दी जानकारी

India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थव्यवस्था को मजबूत आधार देने वाले डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद देश भर में शोक की लहर है। खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर तरफ उनकी आत्मा की शांति के लिए पार्थना की जा रही […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थव्यवस्था को मजबूत आधार देने वाले डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद देश भर में शोक की लहर है। खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर तरफ उनकी आत्मा की शांति के लिए पार्थना की जा रही है। ऐसे में, दिल्ली कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके निधन को बड़ी क्षति बताया।

Tejaswi Yadav: “उनके विचारों ने हमेशा हम सबको प्रेरित किया”, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर तेजस्वी यादव का शोक संदेश

Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार का इंतजार! कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दी जानकारी

Manmohan Singh Death

जानकारी देते हुए संदीप दीक्षित ने कहा…

संदीप दीक्षित ने कहा कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार अभी तय नहीं हुआ है। आगे, उन्होंने बताया, “उनकी एक बेटी विदेश में हैं, जो दोपहर या शाम तक दिल्ली पहुंच सकती हैं। उसके बाद ही अंतिम संस्कार का कार्यक्रम तय होगा।” संदीप दीक्षित ने मनमोहन सिंह से जुड़े अपने पारिवारिक और राजनीतिक अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनके पिता, शीला दीक्षित के पति विनोद दीक्षित, ने डॉ. सिंह के साथ कई विदेश यात्राओं में काम किया। इसके साथ ही, उन्होंने कहा, “उनकी एक बेटी मेरी टीचर थीं और एक मेरी सीनियर थीं। यह भी एक कारण है कि हमारे परिवार का उनसे करीबी रिश्ता रहा है।”*

मनमोहन सिंह की सादगी और अनुशासन की सराहा

मनमोहन सिंह की सादगी और अनुशासन की सराहना करते हुए दीक्षित ने कहा, “वे इस बात के लिए हमेशा याद किए जाएंगे कि बड़े पदों पर बैठे लोगों को किस तरह का आचरण और अनुशासन रखना चाहिए।” भाव प्रकट करते हुए संदीप दीक्षित ने उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान कांग्रेस पर बढ़ते राजनीतिक हमलों का जिक्र करते हुए कहा, *”वे अक्सर कहते थे कि राजनीति में इतनी कटुता क्यों आ गई है।” संदीप दीक्षित ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके साथ काम करना सौभाग्य की बात थी।

Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से JNU घिरी शोक में! विरोध कर रहे छात्रों के समर्थन में उतरे थे मनमोहन सिंह

Tags:

Manmohan Singh Death

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT