ADVERTISEMENT
होम / दिल्ली / दिल्ली में दिलशाद गार्डन के पास बस स्टैंड का नाम बदला, अब लोगों का कटेगा श्मशान घाट का टिकट

दिल्ली में दिलशाद गार्डन के पास बस स्टैंड का नाम बदला, अब लोगों का कटेगा श्मशान घाट का टिकट

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : September 17, 2023, 9:20 pm IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली में दिलशाद गार्डन के पास बस स्टैंड का नाम बदला, अब लोगों का कटेगा श्मशान घाट का टिकट

दिल्ली

India News (इंडिया न्यूज़), दिल्ली: देशभर में आए दिन प्रमुख स्थलों का दुबारा से नामकरण किया जा रहा है। नाम बदलने के इस दौड़ में दिल्ली भी पीछे नहीं है। दिल्ली में इस बस स्टेंड का नाम बदल दिया है। दिलशाद गार्डन के निकटतम बस स्टैंड का नाम बदला गया है। जिससे स्थानीय लोगों को आपत्ति हैं। बता दें कि डीटीसी के इस बस स्टैंड का पुराना नाम दिलशाद गार्डन जे एंड के पॉकेट था। जिसे अब बदलकर श्मशान घाट कर दिया गया है।

नाम बदलने पर हुआ बवाल

दिल्ली के दिलशाद गार्डन जे एंड के पॉकेट का नाम बदल दिया गया है। इसी कारण यह बस स्टेंड चर्चा में बना हुआ है। चर्चा में रहने की वजह इसका नया नाम है। कुछ दिन पहले बस स्टैंड को पेंट किया गया था। पेंट करने के बाद इस बस स्टेंड पर श्मशान घाट दिलशाद गार्डन लिख दिया गया है। नाम बदलने के बाद से ही लोगों में आक्रोष है। इसके विरोध में जे एंड के पॉकेट आरडब्ल्यूए ने सिंधिया हाउस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शिकायत किया है।
दिलशाद गार्डन जे एंड के पॉकेट के बाहर लगे बस स्टैंड का नाम बदलने पर लोग निंदा कर रहे हैं।

डीके भंडारी ने बयान दिया की

आवासीय कल्याण समिति के अध्यक्ष डीके भंडारी ने कहा क्षेत्रवासियों को श्मशान घाट के नाम पर बस स्टैंड का नाम होने से आपत्ति है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आसपास के लोग इस जगह को जे एंड के नाम से ही जानते हैं। पिछले 50 वर्षों से इसका नाम दिलशाद गार्डन जे एंड के पॉकेट है। लोग भी इस बस स्टैंड को पॉकेट के नाम से जानते है। अब इस बस स्टैंड पर श्मशान घाट लिख दिया गया है जो गलत है। बस स्टैंड का नाम बदलने के कारण यहां आने वाले अनजान लोग भी भ्रमित हो सकते है।

यह भी पढ़े-

Tags:

delhi newsHindi NewsIndia newsIndia News in HindiLatest India News Updatesदिल्ली

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT