Hindi News / Delhi / Nangloi Firing Slipper Thrown At Kejriwals Car In Nangloi Former Cm Angry Over Law And Order Scolds Bjp

Nangloi Firing: नांगलोई में केजरीवाल की गाड़ी पर फेंका गया चप्पल, कानून व्यवस्था को लेकर भड़के पूर्व सीएम ने BJP को लगाई लताड़

India News (इंडिया न्यूज)Nangloi Firing: दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर है। बुधवार को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल रंगदारी फायरिंग के पीड़ित परिवार से मिलने नांगलोई पहुंचे। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी पर चप्पल फेंकी। पीड़ित कारोबारी के बेटे से घटना की जानकारी लेने […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज)Nangloi Firing: दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर है। बुधवार को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल रंगदारी फायरिंग के पीड़ित परिवार से मिलने नांगलोई पहुंचे। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी पर चप्पल फेंकी। पीड़ित कारोबारी के बेटे से घटना की जानकारी लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, मैं पीड़ित परिवार से मिलने आया था लेकिन बीजेपी ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं को भेजकर मुझे रोकने की कोशिश की। उन्होंने मेरी गाड़ी रोकने की कोशिश की। दिल्ली में कानून व्यवस्था खराब होने का दावा करते हुए उन्होंने इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया। केजरीवाल ने कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल को रोकने से क्या होगा, अपराध को रोको।

दरअसल, जब अरविंद केजरीवाल नांगलोई पहुंचे तो वहां लोग प्रदर्शन करते नजर आए। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि ये बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। केजरीवाल के खिलाफ इस प्रदर्शन में उत्तर पश्चिम से बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया भी शामिल थे। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर केजरीवाल के हमले पर चंदोलिया ने कहा कि तिहाड़ जेल अरविंद केजरीवाल के अधीन आती है। ऐसे में केजरीवाल ने खुद उन माफियाओं को फोन मुहैया कराए हैं।

CM रेखा गुप्ता समेत BJP के कई नेताओं ने दिया साहिब सिंह वर्मा को श्रद्धांजलि, समर्पण और योगदान को लेकर किसने क्या कहा?

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए CM योगी, छात्र संघ बहाली पर दिए ये संकेत ; रखी ये बड़ी शर्त

पिछले दो – ढाई सालों में दिल्ली में क़ानून व्यवस्था हुई ख़राब – केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम देख रहे हैं कि पिछले डेढ़-दो साल से दिल्ली में कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. लोगों ने 90 के दशक में सुना था कि मुंबई में अंडरवर्ल्ड का बोलबाला था. सड़कों पर खुलेआम गोलियां चलती थीं. आज दिल्ली में गैंगस्टरों ने खुलेआम कब्ज़ा कर लिया है. व्यापारियों को खुलेआम फिरौती के लिए कॉल आ रहे हैं. आज मैं नांगलोई में व्यापारी रोशन लाल से मिलने गया था. कुछ देर पहले सुबह उनकी दुकान के बाहर गोलियां चलीं. गोली चलाने वाले पकड़े गए हैं लेकिन उनके मास्टरमाइंड कौन हैं? किस मकसद से गोलियां चलाई गईं?

गैंगस्टर की कैपिटल बन चुकी है दिल्ली

उन्होंने कहा, पहले मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री था। अब मैं आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक हूं। लोगों की समस्याओं को उठाना मेरा कर्तव्य है। इसलिए मैं उनसे मिलने आया था। मैं देख रहा हूं कि भाजपा ने हजारों कार्यकर्ताओं को यहां भेजा है। मुझे रास्ते में रोक दिया गया। मुझे रोशन लाल से मिलने भी नहीं दिया गया। उनके बेटे को यहां आना पड़ा। दिल्ली की कानून व्यवस्था गृह मंत्री अमित शाह के अधीन आती है। उन्होंने दिल्ली को ऐसा बना दिया है कि दिल्ली गुंडों की कैपिटल बन गई है।

सोते समय इंसान कैसे सपने देखता है पॉजिटिव या नेगेटिव?

Tags:

Arvind Kejriwal carDelhi law and orderNangloi Firingअरविंद केजरीवाल की कारदिल्ली कानून व्यवस्थानांगलोई फायरिंग

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue