Hindi News / Delhi / Narela News 2 Sanitation Workers Died Due To Poisonous Gas In Sewer In Narela Condition Of Supervisor Who Came To Rescue Them Is Critical

नरेला में सीवर की जहरीली गैस से 2 सफाईकर्मियों की मौत, बचाने उतरा सुपरवाइजर की हालत गंभीर

India News (इंडिया न्यूज़),Narela News: दिल्ली के नरेला में सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से दो सफाईकर्मियों की मौत हो गई, जबकि उन्हें बचाने उतरा सुपरवाइजर भी बेहोश हो गया। यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार दोपहर मनसा देवी अपार्टमेंट के पास हुआ, जहां सफाई कर्मचारी विजय मोची (36) और नंदू (44) […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Narela News: दिल्ली के नरेला में सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से दो सफाईकर्मियों की मौत हो गई, जबकि उन्हें बचाने उतरा सुपरवाइजर भी बेहोश हो गया। यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार दोपहर मनसा देवी अपार्टमेंट के पास हुआ, जहां सफाई कर्मचारी विजय मोची (36) और नंदू (44) सीवर में काम कर रहे थे। दम घुटने के कारण दोनों बेहोश हो गए।

बचाने आया सुपरवाइजर भी वहीं गिर गया

घटना के समय सुपरवाइजर अनिल कुमार (37) भी मौके पर मौजूद था। जब उसने दोनों मजदूरों को सीवरवहीं गिर पड़ा के अंदर बेहोश पड़ा देखा, तो उन्हें बचाने के लिए खुद नीचे उतर गया, लेकिन वह भी जहरीली गैस की चपेट में आकर वहीं गिर पड़ा। तीनों को तुरंत सत्यवादी राजा हरीश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विजय और नंदू को मृत घोषित कर दिया, जबकि अनिल की हालत गंभीर बनी हुई है।

Delhi Budget 2025: दिल्ली का बजट आज होगा पेश, 27 वर्षों के बाद BJP को मिला ये मौका, CM रेखा का सीक्रेट प्लान हुआ लीक

Narela News

Rajasthan Weather Update: मौसम की लुका छुपी! कही बारिश तो कही शुरू हुई गर्मी, जाने क्या है अपडेट

मामले में पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस के अनुसार, ये मजदूर एक निजी कंपनी के लिए काम कर रहे थे और उन्हें सीवर की सफाई का काम सौंपा गया था। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और लापरवाही के पहलुओं की जांच की जा रही है। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, क्योंकि न तो सरकार और न ही निजी कंपनियों के ठेकेदार इनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं। अक्टूबर 2024 में भी सरोजिनी नगर में इसी तरह की घटना हुई थी, जिसमें दो सफाईकर्मियों की जान चली गई थी। दिल्ली में बार-बार हो रही इन घटनाओं ने सफाईकर्मियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिना उचित सुरक्षा उपकरणों के सीवर में उतरना उनकी जान पर भारी पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम साबित हो रहा है।

दिल्ली बजट 2025-26 की तैयारी शुरू, CM रेखा गुप्ता ने बुलाई अहम बैठक, इस योजना पर हो सकती है चर्चा

Tags:

DEATH CASEDelhiDelhi Crime Newsdelhi newsDelhi PoliceIndia newsNarelaSewer
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue