Hindi News / Delhi / Neighbors Told Hindu Family To Stop Worship

Neighbors Told Hindu Family to stop Worship: पड़ोसियों ने हिंदू परिवार से कहा बंद करो घर में घंटी और शंख बजाना

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: Neighbors Told Hindu Family to stop Worship: राजधानी के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में एक हिंदूू परिवार को अपने घर में पूजा करने के लिए पड़ोसियों से विवाद करना पड़ रहा है। पड़ोस में रहने वाले धर्म विशेष के लोग उसे घंटी और शंख बजाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Neighbors Told Hindu Family to stop Worship: राजधानी के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में एक हिंदूू परिवार को अपने घर में पूजा करने के लिए पड़ोसियों से विवाद करना पड़ रहा है। पड़ोस में रहने वाले धर्म विशेष के लोग उसे घंटी और शंख बजाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित परिवार पिछले 24 सालों से इस इलाके में रह रहा है। पूजा करने से रोकने पर पीड़ित परिवार ने कालिंदी कुंज थाने में शिकायत दी है, लेकिन अभी तक एफआइआर दर्ज नहीं की गई है। इस मामले में कई हिंदूू संगठन सामने आए हैं और पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिलाया है।

पूजा करने का किया विरोध Neighbors Told Hindu Family to stop Worship

मदनपुर खादर एक्सटेंशन में रौशन पाठक पत्नी शांति और दो बच्चों के साथ पिछले दो दशक से रह रहे हैं। रौशन जीवनयापन के लिए रिक्शा चलाते हैं। उनकी बेटी ने बताया कि गत 19 अक्टूबर को वह घर में पूजा कर रही थी। इसी दौरान घर के सामने रहने वाला दानिश आया और पूजा करने का विरोध करते हुए उसने कहा कि शंख और घंटी बजाना बंद कर दो इससे उसकी नींद खराब होती है। शोरगुल सुनकर दानिश और उसके परिवार के अलावा मोहल्ले में रहने वाले कई मुस्लिम परिवार एकत्र हो गए और उन्हें पूजा कम करने और शंख आदि न बजाने के लिए धमकी देने लगे।

खुशखबरी! अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं के लिए फ्री ऑफर; कॉकटेल से लेकर लाइव शो तक इन जगहों पर लें कम पैसे में फुल मजे

Neighbors Told Hindu Family to stop Worship

पिछले 24 सालों से अपने परिवार के साथ रह रहा पीड़ित Neighbors Told Hindu Family to stop Worship

पीड़ित रौशन पाठक का कहना है कि वह पिछले 24 सालों से अपने परिवार के साथ इस जगह पर रह रहे हैं। पहले उन्हें कोई समस्या नहीं होती थी, लेकिन जैसे-जैसे दूसरे समुदाय के लोगों की संख्या बढ़ती गई उन्हें पूजा के लिए टोका जाने लगा। पिछले तीन साल से उन्हें पूजा कम करने की सलाह दी जाती थी। 19 अक्टूबर को घर में घुसकर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।

नहीं दर्ज हुई एफआइआर Neighbors Told Hindu Family to stop Worship

घटना के दिन भी पुलिस को जानकारी दी गई इसके बाद 23 अक्टूबर को कालिंदी कुंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। लेकिन अभी तक पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की है। घटना की जानकारी होने पर हिंदू संगठनों ने परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया है। मंगलवार को हिंदूू संगठनों ने पीड़ित के घर पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

Doda Road Accident में 13 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue