Hindi News / Delhi / Nepal Government Said Strict Action Will Be Taken If Anti India Protest

नेपाल सरकार ने कहा, भारत विरोधी प्रदर्शन किया तो होगी सख्त कार्रवाई

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: नेपाल की देउबा सरकार भारत और पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्ती करने के मूड में है। नेपाल सरकार की ओर से रविवार को जारी बयान में साफ कहा गया है कि भारत के सम्मान के खिलाफ नारेबाजी हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। नेपाल सरकार अपने […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
नेपाल की देउबा सरकार भारत और पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्ती करने के मूड में है। नेपाल सरकार की ओर से रविवार को जारी बयान में साफ कहा गया है कि भारत के सम्मान के खिलाफ नारेबाजी हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। नेपाल सरकार अपने सभी पड़ोसियों से करीबी और मजबूत रिश्ते चाहती है और अगर कहीं मतभेद या विवाद होते हैं तो इन्हें डिप्लोमैटिक लेवल पर बातचीत के जरिए सुलझाया जाएगा।
दरअसल, पिछले दिनों नेपाल के धाराचूला से एक युवक भारत में प्रवेश के लिए तार के सहारे नदी पार कर रहा था। तार टूटने से युवक नदी में बह गया। इस कारण नेपाल में कुछ भारत विरोधी संगठनों का आरोप है कि भारत की तरफ से किसी ने तार काट दिया था, जिस कारण युवक नदी में गिर गया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद से नेपाल में लोग भारत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि अब गृह मंत्रालय की तरफ से विज्ञप्ति जारी कहा गया कि अगर किसी ने पीएम मोदी का पुतला जलाया तो उसे जेल भेज दिया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि हमारे मित्र राष्ट्र के प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाया जा रहा है। उनके खिलाफ नारेबाजी की जा रही है, जुलूस प्रदर्शन किया जा रहा है। इस तरह की निंदनीय घटना को लेकर गृह मंत्रालय गंभीर आपत्ति जाहिर करता है।

Tags:

Nepal government
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue