India News (इंडिया न्यूज़),Delhi University Election Results 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव का फाइनल परिणाम आ गया है। बता दें कि इस चुनाव में अध्यक्ष और सयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई ने जीत दर्ज की है जबकि उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP ने कब्जा जमाया है। बता दें कि अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने जीत दर्ज की है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर ABVP के भानू प्रताप ने जीत हासिल की हैं। इसके अलावा दिल्ली छात्रसंघ चुनाव में सचिव पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मृत्रवृंदा ने जीत हासिल की है, जबकि संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई लोकेश ने जीत दर्ज की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में हिस्सा लेने वाले सभी प्रत्याशियों से शपथपत्र पर साइन कराया गया है जिसके अनुसार वो नतीजों के ऐलान के बाद भी ढोल का उपयोग जश्न के लिए नहीं करेंगे, ना ही लाउडस्पीकर, पटाखों या पैम्फलेट्स का उपोयग किया जाएगा। जीत दर्ज करने के बाद रैलियों, रोड शो पर भी इस शपथपत्र के अनुसार रोक लगाई गई है। साथ ही इन शर्तों का उल्लंघन करने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी और जीत को रद्द भी कर सकते है।