India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Rally: दिल्ली में हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों और विकास कार्यों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली एक बड़ी “आपदा” से घिरी हुई है, जिसे कुछ भ्रष्ट नेताओं और उनकी नीतियों ने जन्म दिया है। शराब, शिक्षा, और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विफलताओं ने दिल्लीवासियों का जीवन कठिन बना दिया है।
PM Modi Rally
प्रधानमंत्री ने यमुना नदी की स्थिति को राज्य सरकार की लापरवाही का बड़ा उदाहरण बताया। उन्होंने कहा, “यमुना की सफाई से वोट नहीं मिलते, यह सोचकर राज्य सरकार ने इसे बेहाल छोड़ दिया है। आगे उन्होंने कहा कि अगर यमुना साफ नहीं होगी तो दिल्लीवासियों को पीने का पानी कैसे मिलेगा?” उन्होंने दिल्ली में पानी के संकट के लिए टैंकर माफिया को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाने में राज्य सरकार बाधा बन रही है। बता दें, प्रधानमंत्री ने केंद्र की कई योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि “पीएम सूर्य घर योजना” के तहत हर परिवार को सोलर पैनल लगाने के लिए 78,000 तक की सहायता दी जा रही है।
आगे पीएम ने यह भी बताया कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने पर आयुष्मान योजना लागू की जाएगी, जिससे लाखों नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। ऐसे में, प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार बनने के बाद हर क्षेत्र में विकास होगा। “जहां-जहां आपदा का दखल नहीं है, वहां काम हो रहे हैं, जैसे डीडीए और हाईवे निर्माण। दिल्ली को आपदा से मुक्त करना और हर नागरिक को बेहतर भविष्य देना हमारा संकल्प है।” अब दिल्ली के नागरिक भी इस “आपदा” से मुक्ति की मांग कर रहे हैं। उनका संदेश स्पष्ट है: “आपदा को नहीं सहेंगे, बदलाव जरूर लाएंगे।”