संबंधित खबरें
केंद्र सरकार ने 8 वें वेतन आयोग के गठन को दी मंजूरी, AAP ने उठाए सवाल
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, 9 उम्मीदवारों का हुआ ऐलान
नामांकन के बाद मनीष सिसोदिया निकले रोड शो पर! AAP ने ठोका चौथी बार सरकार बनाने का दावा
दिल्ली में कांग्रेस का बड़ा ऐलान, 500 रुपये में LPG गैस सिलेंडर और मुफ्त बिजली देना का वादा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान AI का गलत इस्तेमाल करने वालों की खैर नहीं, केंद्रीय चुनाव आयोग ने जारी की एडवाइजरी
BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर संजय सिंह ने साधा निशाना, कहा- 'जो जूता बांटे उसे…'
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में करावल नगर सीट एक बार फिर से चर्चा का केंद्र बन गई है। जानकारी के यह सीट उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है और राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। 1993 में स्थापित इस सीट ने अब तक कई राजनीतिक उतार-चढ़ाव देखे हैं।
बता दें, करावल नगर विधानसभा सीट पर पहला चुनाव 1993 में हुआ था। तब बीजेपी के रामपाल ने कांग्रेस को हराकर जीत दर्ज की। इसके बाद बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने लगातार पांच बार इस सीट पर कब्जा जमाया। हालांकि, 2015 में आम आदमी पार्टी के कपिल मिश्रा ने मोहन बिष्ट के विजय रथ को रोकते हुए इस सीट पर जीत हासिल की थी। रिकॉर्ड के अनुसार, 2020 के विधानसभा चुनाव के अनुसार, करावल नगर में कुल 1,90,658 मतदाता थे, जिसमें से 1,06,553 पुरुष, 84,096 महिलाएं और 9 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा, यहां बिहार, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं, जिससे यह क्षेत्र सामाजिक और सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक बनता है।
बता दें, 2025 के चुनाव में बीजेपी ने कपिल मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने 2015 में यहां से जीत दर्ज की थी। इस बार आम आदमी पार्टी ने मनोज त्यागी पर भरोसा जताया है, जबकि कांग्रेस ने पीके मिश्रा को मैदान में उतारा है। बता दें, करावल नगर सीट को पहले चुनाव से ही भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है। लेकिन 2015 में कपिल मिश्रा ने आप के टिकट पर जीत दर्ज कर यह साबित किया कि यहां की जनता बदलाव की उम्मीद में है। अब देखना यह होगा कि 2025 में यह सीट बीजेपी के पास जाती है या आप और कांग्रेस इसमें सेंध लगाने में कामयाब होते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.