India News (इंडिया न्यूज),Kanhaiya Kumar On Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के महाकुंभ को लेकर दिए बयान पर सियासी तूफान खड़ा हो गया है। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने उनके बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि जो लोग महाकुंभ में नहीं आ रहे हैं, वे ‘देशद्रोही’ हैं। इस पर कन्हैया कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि देशभक्ति का असली मतलब अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करना है, न कि किसी विशेष आयोजन में शामिल होना।
देश की रक्षा कर रहे जवानों को क्या कहेंगे?
बातचीत में जब कन्हैया कुमार से इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने दो टूक कहा, “आठ लाख लोग बॉर्डर पर रहकर देश की रक्षा कर रहे हैं। क्या बाबा बागेश्वर उन्हें भी देशद्रोही कहेंगे? अगर वे सभी अपना कर्तव्य छोड़कर महाकुंभ में आ जाएंगे, तो देश की सुरक्षा कौन संभालेगा?”
योगी की व्यवस्था ‘सुपर से भी ऊपर’, लोग बोले- मोदी-योगी की जोड़ी मस्त
देश सेवा ही सच्ची देशभक्ति
कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि सिर्फ किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होने से देशभक्ति साबित नहीं होती। “जो लोग हवाई जहाज उड़ा रहे हैं, ट्रेन चला रहे हैं, बस चला रहे हैं, पत्रकारिता कर रहे हैं, किसान खेती कर रहे हैं—क्या वे देशभक्त नहीं हैं?” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि “अपने-अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी से निभाना ही असली देशभक्ति है।”
धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर सवाल
कांग्रेस नेता ने बाबा बागेश्वर के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि इस तरह की बातें समाज में नफरत और भ्रम फैलाती हैं। उन्होंने कहा, “यह हर व्यक्ति की व्यक्तिगत आस्था का विषय है कि वह महाकुंभ जाए या न जाए इसे देशभक्ति और देशद्रोह से जोड़ना गलत है।” इस बयानबाज़ी के बाद राजनीति गरमा गई है अब देखना होगा कि बाबा बागेश्वर इस पर क्या जवाब देते हैं और क्या यह मुद्दा आगे और तूल पकड़ता है!
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.