India News (इंडिया न्यूज),Pravesh Verma: दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने निरीक्षण के दौरान लापरवाही मिलने पर बड़ी कार्रवाई की है। पश्चिम विनोद नगर इलाके में नाले का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री ने सफाई व्यवस्था में गंभीर खामियां पाए जाने पर पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता रामाशीष को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया। इस कार्रवाई के बाद विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
निरीक्षण के दौरान प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी कि यदि आगे भी किसी परियोजना में खामियां पाई गईं, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने साफ किया कि सार्वजनिक स्थानों की सफाई और आधारभूत सुविधाओं को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Pravesh Verma ने अधिकारियों को दी चेतावनी
मंत्री द्वारा लिए गए इस कड़े फैसले के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के अन्य अधिकारियों में चिंता बढ़ गई है। अधिकारियों को अब अपने क्षेत्रों में सफाई और निर्माण कार्यों को दुरुस्त रखने की हिदायत दी गई है। प्रवेश वर्मा के इस कदम को सरकार की जवाबदेही तय करने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।
दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा का बड़ा एक्शन, PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को किया सस्पेंड#Delhi pic.twitter.com/aV6yfLD0CQ
— Kapil Kumar (@KapilKumar77025) March 21, 2025
दिल्ली सरकार लगातार राजधानी में बुनियादी ढांचे और सफाई व्यवस्था को सुधारने पर ध्यान दे रही है। मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि कोई भी अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करता, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में अब सरकारी विभागों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ने की उम्मीद है।