Security Agencies पर भड़की Aisha Sharma अभिनेत्री
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
अभिनेत्री आयशा शर्मा ने सोमवार को ट्वीट करके अपनी नाराजगी जताते हुए सुरक्षा एजेंसियों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। अभिनेत्री ने यह गुस्सा दल्ली हवाईअड्डे पर जांच के दौरान उनसे किए गए व्यवहार के बाद जाहिर किया है। अभिनेत्री ने एक के बाद एक ट्वीट कर पूरी कहानी बताई है। उन्होंने ट्वीट में बताया कि वे गो फ्लाइट एयरवेज की उड़ान के लिए दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंची थीं। यहां पर जांच के दौरान बैग से इलेक्ट्रॉनिक सामग्री निकाले जाने के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने उनसे बहस की। सुरक्षा कर्मियों ने उनके बैग से सभी सामान बाहर निकालने को कहा और उसकी दोबारा जांच की। अभिनेत्री ने ट्वीट में आरोप लगाते हुए कहा कि करीब आधा दर्जन लोगों ने जोकि सुरक्षाकर्मी थे उसका फूड कोर्ट तक पीछा किया और अपशब्द भी कहे। उन्होंने इस पर नाराजगी जताई है।
अभिनेत्री ने अपनी व्यथा बताते हुए लिखा है कि ऐसा कभी नहीं होता कि मैं नियमों का पालन नहीं करती। न ही मैं वैसी हूं जो कभी सार्वजनिक रूप से अपनी कहानियां सुनाती हूं, लेकिन आज की घटना दबंगई और मानसिक प्रताड़ना का मामला है। हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने ऊंची और सख्त आवाज में मुझसे बात की।
Security Agencies But this actress got angry
अभिनेत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए हवाई अड्डा प्रशासन ने कहा कि आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। आप पूरा विवरण हमें मैसेज करें, ताकि आपकी मदद की जा सके।