Hindi News / Delhi / Sensex Closed On The Red Mark With 29 22 Points And Nifty Slipping 8 60 Points

Sensex 29.22 अंक और निफ्टी 8.60 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: वीकली एक्सपायरी से एक दिन पूर्व आज 8 सितम्बर को भारतीय शेयर बाजार का मुख्य इंडेक्स सेंसेक्स आज 29.22 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 58,250.26 और निफ्टी 8.60 अंकों की फिसलन के साथ 17,353.50 पर बंद हुआ है। हालांकि सेंसेक्स पर आज सभी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखी गई। इसके […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
वीकली एक्सपायरी से एक दिन पूर्व आज 8 सितम्बर को भारतीय शेयर बाजार का मुख्य इंडेक्स सेंसेक्स आज 29.22 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 58,250.26 और निफ्टी 8.60 अंकों की फिसलन के साथ 17,353.50 पर बंद हुआ है। हालांकि सेंसेक्स पर आज सभी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखी गई। इसके विपरीत जबकि निफ्टी के बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में गिरावट रही।
एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझानों के बीच आज 8 सितंबर को घरेलू मार्केट में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा। लेकिन कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। आज सबसे अधिक तेजी 0.82 फीसदी की निफ्टी बैंक में रही जबकि निफ्टी आईटी में सबसे अधिक 0.78 फीसदी की गिरावट रही। सेंसेक्स पर 15 स्टॉक्स मजबूत हुए तो वहीं निफ्टी पर 28 स्टॉक्स के दाम बढ़े।
इससे पहले शुरूआती कारोबार में शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला था। सेंसेक्स 9.12 अंकों (0.02 फीसदी) की मामूली बढ़त के साथ 58288.60 के स्तर पर खुला। निफ्टी 13.10 अंकों (0.08 फीसदी) की गिरावट के साथ 17349 के स्तर पर खुला था। दिग्गज शेयरों में पावर ग्रिड, बीपीसीएल, ग्रासिम, कोटक बैंक और कोल इंडिया के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं डिविस लैब, नेस्ले इंडिया, एसबीआई लाइफ, विप्रो और हिंडाल्को के शेयरों में बिकवाली हावी रही।

Tags:

NiftySensexStock market
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue