इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Shashi Tharoor Cancels UK Tour) कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने अपनी ब्रिटेन यात्रा रद्द कर दी है। उन्हें अपनी पुस्तक के यूके संस्करण के लिए होने वाली डिबेट और लॉन्च इवेंट में शामिल होना था। लेकिन ब्रिटेन सरकार के सख्त नियमों के कारण शशि थरूर अब ब्रिटेन नहीं जाएंगे।
दरअसल, ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, भारत, तुर्की, थाईलैंड, रूस और जार्डन में वैक्सीनेशन कराने वाले किसी भी व्यक्ति को अन-वैक्सीनेटेड माना जाएगा। ऐसे यात्रियों को ब्रिटेन पहुंचने पर 10 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहना होगा। इस पर शशि थरूर ने कहा कि उन्होंने ब्रिटिश सरकार द्वारा भारतीयों के लिए क्वारंटीन नियमों में किए गए बदलावों के कारण यह फैसला लिया है। उन्होंने ब्रिटेन की नीति को भेदभावपर्ू्ण करार दिया है।
शशि थरूर ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, पूरी तरह से टीका लगाए गए भारतीयों को क्वारंटीन के लिए कहना अपमानजनक है। इस कारण उन्होंने अपनी पुस्तक #TheBattleOfBelonging के यूके संस्करण के लिए @cambridgeunion में होने वाली डिबेट और लांच इवेंट में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।