Hindi News / Delhi / Shiromani Akali Dal Will March Against Agriculture Law

Shiromani Akali Dal: शिरोमणि अकाली दल कृषि कानून के विरोध में करेगा मार्च

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: तीन कृषि सुधार कानून पास हुए इसी महीने एक साल पूरा होने पर शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने इस दिन को काले दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। पार्टी की ओर से कानूनों के विरोध में 17 सितंबर को दिल्ली में गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से एक […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
तीन कृषि सुधार कानून पास हुए इसी महीने एक साल पूरा होने पर शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने इस दिन को काले दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। पार्टी की ओर से कानूनों के विरोध में 17 सितंबर को दिल्ली में गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से एक रोष मार्च निकाला जाएगा, जो संसद भवन तक जाएगा। यह फैसला शनिवार को बुलाई गई पार्टी नेताओं की बैठक में लिया गया। रोष मार्च की पुष्टि करते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि सुखबीर बादल ने सभी कार्यकर्ताओं को 17 सितंबर को बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचने के लिए कहा है। दरअसल, शुक्रवार को किसान संगठनों की ओर से राजनीतिक पार्टियों को रैलियां न करने के लिए कहा गया था। इसके बाद शनिवार को शिअद पार्टी मुख्यालय में अपने जिला अध्यक्षों और हलका प्रभारियों की बैठक बुलाई थी। मगर बैठक में यह फैसला नहीं लिया जा सका कि पार्टी श्गल्ल पंजाब दीश् मुहिम को जारी रखेगी या इसे स्थगित कर दिया जाए। हालांकि सुखबीर बादल ने अपने अगले दो दिन के कार्यक्रम को टाल दिया है। बैठक के दौरान पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल ने पार्टी नेताओं के विचार जानने की कोशिश की।

Tags:

Shiromani Akali Dal
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue