Hindi News / Delhi / Tension Increased Between Aap And Bjp Arvind Kejriwal Accused Bjp Of Hooliganism

AAP और BJP के बीच बढ़ा तनाव! अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। ऐसे में, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है, जिससे बीजेपी घबराई हुई है और बौखलाहट में गुंडागर्दी पर उतर आई है।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। ऐसे में, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है, जिससे बीजेपी घबराई हुई है और बौखलाहट में गुंडागर्दी पर उतर आई है।

बुंदेलखंड में सदियों पुरानी सरस्वती पूजा और उनकी प्रतिमाएं, जाने ऐसा क्या खास परम्परा

खुशखबरी! अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं के लिए फ्री ऑफर; कॉकटेल से लेकर लाइव शो तक इन जगहों पर लें कम पैसे में फुल मजे

Delhi Election 2025

केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा हमला

देखा जाए तो, अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, आम आदमी पार्टी की स्थिति मजबूत होती जा रही है और बीजेपी की सीटें कम होती दिख रही हैं, साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी समर्थक और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस को उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने के निर्देश नहीं दिए गए हैं। उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोग अपनी आवाज उठा रहे हैं, इसलिए बीजेपी को यह रास नहीं आ रहा। हमारे कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। दिल्ली को अब एकजुट होकर अमित शाह और बीजेपी की इस गुंडागर्दी के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा।”

बीजेपी की प्रतिक्रिया

बता दें, बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी चुनावी लाभ के लिए झूठे आरोप लगा रही है। पार्टी के प्रवक्ताओं का कहना है कि आप अपनी हार को सामने देख घबराहट में इस तरह के बयान दे रही है। फिलहाल, दिल्ली में चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है। आम आदमी पार्टी जहां अपनी सरकार के कामकाज को जनता के सामने रख रही है, वहीं बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाकर आप को घेरने की कोशिश कर रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 8 फरवरी को जनता किसे अपना समर्थन देती है।

Union Budget 2025: ‘ये शराब भी पुरानी…’ मखाना बोर्ड के ऐलान पर RJD नेता मनोज कुमार ने साधा निशाना

Tags:

Delhi Election 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue