Hindi News / Delhi / The Exploits Of Thak Thak Gang Will Astound You Spreading Terror In Delhi 2 Arrested

'ठक-ठक गैंग' के कारनामे जान रह जाएंगे हैरान…दिल्ली में फैला रहे आतंक, 2 गिरफ्तार

Thak-Thak Gang: दिल्ली-एनसीआर में ठक-ठक गैंग का आतंक बढ़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह गैंग व्यापारियों, ज्वेलर्स और लग्जरी गाड़ियों में सफर करने वालों को निशाना बनाता है। बता दें, हाल ही में इस गैंग ने 69 वर्षीय ज्वेलरी व्यापारी से 1.10 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूट ली। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Thak-Thak Gang: दिल्ली-एनसीआर में ठक-ठक गैंग का आतंक बढ़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह गैंग व्यापारियों, ज्वेलर्स और लग्जरी गाड़ियों में सफर करने वालों को निशाना बनाता है। बता दें, हाल ही में इस गैंग ने 69 वर्षीय ज्वेलरी व्यापारी से 1.10 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूट ली। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Ayodhya Crime News: इतना बड़ा हादसा और प्रशासन चुप है…,’ Yogi सरकार पर अखिलेश यादव का तीखा बयान

खुशखबरी! अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं के लिए फ्री ऑफर; कॉकटेल से लेकर लाइव शो तक इन जगहों पर लें कम पैसे में फुल मजे

Thak-Thak Gang

जानें कैसे पकड़े गए आरोपी?

इसके अलावा, डीसीपी साउथ अंकित चौहान के अनुसार, पुलिस टीम ने एसीपी ऑपरेशंस अभिनेंद्र जैन की निगरानी में जांच शुरू की। सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और संदिग्धों की पहचान की गई। टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से पुलिस को 31 जनवरी को सूचना मिली कि दो आरोपी चिराग दिल्ली रेड लाइट के पास चोरी की ज्वेलरी बेचने आएंगे। पुलिस ने घेराबंदी कर स्कूटी सवार दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने 21 जनवरी को भरत नगर में हुई लूट की वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली।

कैसे देता है गैंग वारदात को अंजाम?

बताया गया है कि, गाड़ी के टायर पंक्चर कर यात्रियों का ध्यान भटकाते हैं। इसके अलावा, बोनट पर तेल या अन्य पदार्थ डालकर ड्राइवर को बाहर निकालने पर मजबूर कर देते हैं। बता दें, ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी कार की खिड़की तोड़कर बैग और कीमती सामान लूटकर फरार हो जाते हैं। आरोपियों की पहचान वेंतेश (40 वर्ष)– इंदरपुरी निवासी, दो आपराधिक मामलों में संलिप्त। पियूष (19 वर्ष) – इंदरपुरी निवासी, पहली बार गिरफ्तार। बता दें, पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 लाख रुपये की ज्वेलरी, दो चोरी के मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है। ठक-ठक गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं पर नहीं आएगी कोई आंच, CM Yogi का तगड़ा प्लान; जानें क्या

Tags:

Thak-Thak Gang

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue