Hindi News / Delhi / Third Wave Of Corona In Mumbai Energy Minister Said Restrictions May Be Imposed Again

मुम्बई में कोरोना की तीसरी लहर! ऊर्जा मंत्री बोले- फिर लग सकती हैं पाबंदियां

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: जैसे-जैसे सितम्बर का महीना अपनी चरम पर चढ़ रहा है, वैसे-वैसे कोरोना की तीसरी लहर की आशंका भी बढ़ती जा रही है। इसी बीच केरल में निपाह वायरस के केस मिलना और यूपी में वायरल बुखार फैलना आदि घटनाओं से कोरोना का डर और बढ़ता जा रहा है। वहीं अब महाराष्ट्र […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
जैसे-जैसे सितम्बर का महीना अपनी चरम पर चढ़ रहा है, वैसे-वैसे कोरोना की तीसरी लहर की आशंका भी बढ़ती जा रही है। इसी बीच केरल में निपाह वायरस के केस मिलना और यूपी में वायरल बुखार फैलना आदि घटनाओं से कोरोना का डर और बढ़ता जा रहा है। वहीं अब महाराष्ट्र के मंत्री और मुंबई मेयर का दावा है कि मुंबई और नागपुर में कोरोना की तीसरी लहर आ भी चुकी है। राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने सीनियर प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नागपुर में संक्रमण की तीसरी लहर आ चुकी है, इसलिए जल्द ही पाबंदियां लगा सकते हैं। नागपुर में पिछले दो दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। वहीं, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बुधवार को कहा कि मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर आ नहीं रही है, बल्कि आ चुकी है। उक्त बयान से लोगों के माथे पर फिर से चिंता की लकीरें बढ़ गई है। ऐसे में सभी को सावधान रहना चाहिए और मुहं पर मास्क लगाकर ही घर से निकलना चाहिए। अगर वैक्सीन नहीं लगी है तो जल्द से जल्द वैक्सीन भी लगवानी चाहिए।

Tags:

coronaNagpurThird wave of Corona
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue