Threatening Mail to Gautam Gambhir
इंडिया न्यूज़ नई दिल्ली
कश्मीर के आईएसआईएस संगठन ने दिल्ली से भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। यह धमकी सांसद को मंगलवार रात को मेल के माध्यम से दी गई है। जिसमें दहशतगर्दों ने साफ लिखा है कि हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को खत्म कर देंगे। धमकी मिलने के बाद सांसद गौतम गंभीर ने पुलिस में शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस ने एहतियात बरतते हुए भाजपा सांसद की सुरक्षा बढ़ दी है।
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने भाजपा सांसद की सुरक्षा पहले से अधिक बढ़ा दी है। सांसद गौतम गंभीर के सुरक्षाकर्मियों में इजाफा करते हुए उनके आवास के बाहर भी विशेष गार्द लगा दी गई है। वहीं हम मामले की जांच कर रहे हैं और तह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर को मिली धमकी भरी मेल की जांच दिल्ली पुलिस की साइबर ब्रांच करेगी। जानकारी देते हुए डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि भाजपा सांसद को मिली धमकी की हमारी टीम गहनता से जांच कर रही है। साइबर सैल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मेल कहां से और किसने भेजी है। श्वेता चौहान ने बताया कि पूरी जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह सच में कोई धमकी भरा मेल है या किसी शरारती तत्व ने जान बूझकर शरारत करने की कोशिश की है। फिर भी हम पूरी तरह सतर्कता बरत रहे हैं और हमने सांसद गौतम गंभीर की सुरक्षा भी कड़ी कर दी है।
Also Read : 5 Ways to Keep Your Lungs Healthy बढ़ते प्रदूषण में इन तरीके से अपने लंग्स को मजबूत बनाएं
Read More : Designer Anklets ट्रेंडी और पारंपरिक लुक देती हैं डिजाइनर पायल
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…