संबंधित खबरें
Delhi News: दिल्ली की अदालतों को लेकर बड़ा बदलाव! अब शाम को भी चलेंगी 11 जिलों की अदालतें
Delhi Election 2025: AI बना सियासी दलों का बड़ा हथियार! चुनावी जंग के बीच पार्टियों की बयानबाजी शुरू
Thak-Thak Gang News: दिल्ली-पंजाब तक 'ठक ठक' गैंग का फैला आतंक! मास्टरमाइंड गिरफ्तार
Delhi Police: 175 बांग्लादेशियों को पुलिस ने लिया हिरासत में! दस्तावेज जांच के बाद होगी वापसी की तैयारी
Delhi Election 2025: आयुष्मान योजना पर मनोज तिवारी का बड़ा हमला, कहा- 'गरीबों का अपमान है…'
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी! पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Veterans joined Haryana Congress
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Haryana में सोमवार को प्रदेश के कई कद्दावर नेताओं ने कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और Haryana Congress अध्यक्ष कुमारी सैलजा की मौजूदगी में नई दिल्ली स्थित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इस अवसर पर Press Conference का भी आयोजन किया गया। Congress पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं में ऐलनाबाद से BJP प्रत्याशी रहे पवन बेनीवाल, भाजपा से हिसार लोकसभा टिकट के दावेदार रहे उद्यमी अशोक गोयल मंगालीवाला, पूर्व सांसद तारा सिंह के पुत्र और इनेलो नेता कंवलजीत सिंह उर्फ प्रिंस शामिल रहे। इस दौरान हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जनाधार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आज भी प्रदेश के कई कद्दावर नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। इन सभी का मैं हार्दिक स्वागत करता हूं और सभी को विश्वास दिलाता हूं कि उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा।
विवेक बंसल ने कहा कि किसान पिछले नौ महीने से आंदोलनरत हैं, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सरकार अहंकार में चूर है। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। पेट्रोल डीजल के दाम आज आसमान छू रहे हैं। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। हरियाणा प्रदेश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। जनता की आवाज को कुचलने के लिए सरकार द्वारा दमनकारी नीतियों का सहारा लिया जा रहा है। आज पूरा हरियाणा प्रदेश भाजपा-जजपा सरकार की कुनीतियों से त्रस्त है। पूरा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी की तरफ देख रहा है। आज हर कोई नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल होना चाहता है।
वहीं इस दौरान हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि वह आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए तीनों नेताओं का हार्दिक स्वागत करती हैं। मुझे विश्वास है कि आज शामिल हुए सभी नेता सोनिया गांधी जी और Rahul Gandhi के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे और कांग्रेस पार्टी को हर स्तर पर मजबूत करेंगे। कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में जब भी चुनाव होंगे कांग्रेस पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।
Also Read : सभी संगठनों ने किसान आंदोलन पर सहमति जताई : राजेवाल
कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी के मामले में पूरे देश में प्रथम स्थान पर बना हुआ है। आए दिन घोटाले सामने आ रहे हैं। सरकार आए दिन किसान विरोधी फैसले ले रही है। किसान पिछले नौ महीनों से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। मगर यह सरकार उनकी आवाज को दबाने के लिए लगातार दमनकारी नीतियां अपना रही है। सरकार शांतिपूर्ण आंदोलन का जवाब लाठियों से दे रही है। आज महंगाई सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। आज प्रदेशवासी भाजपा-जजपा सरकार के कुशासनकाल में पूरी तरह से दुखी हैं। इस दौरान हरियाणा कांग्रेस महासचिव डॉ अजय चौधरी, कांग्रेस मीडिया विभाग के राष्ट्रीय सचिव डॉ विनीत पूनिया, विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, हरियाणा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग, अशोक बुवानीवाला समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे।
Also Read : किसान आंदोलन को पंजाब तक सीमित न करें : शिअद
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.