Hindi News / Delhi / Waqar Younis Apologized If The Statement Was Criticized

Waqar Younis apologized if the statement was criticized:बयान की आलोचना हुई तो वकार यूनिस ने मांगी माफी

इंडिया न्यूज,दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने अपने फैंस से दिए हुए बयान के संबंध में माफी मांगी है। वकार यूनिस ने माफीनामा अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है और कहा, “मौके की गर्मजोशी को देखते हुए मैंने कुछ ऐसा कह दिया था, जो कहने का मेरा मतलब नहीं था, जिससे कई […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज,दिल्ली:
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने अपने फैंस से दिए हुए बयान के संबंध में माफी मांगी है। वकार यूनिस ने माफीनामा अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है और कहा, “मौके की गर्मजोशी को देखते हुए मैंने कुछ ऐसा कह दिया था, जो कहने का मेरा मतलब नहीं था, जिससे कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मैं इसके लिए क्षमा चाहता हूं। मेरा ये बिल्कुल भी इरादा नहीं था, एक वास्तविक गलती थी। खेल जाति, रंग या धर्म की परवाह किए बिना लोगों को एकजुट करता है। क्षमा याचना।”
वकार यूनिस ने यह बयान भारत पाकिस्तान मैच के बाद दिया था। वकार यूनिस ने टी20 विश्व कप 2021 के भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए ये बात कही थी कि मुहम्मद रिजवान ने हिंदू लोगों को बीच नमाज पढ़ी थी, जो सबसे बड़ी बात उनके लिए थी।

Waqar Younis apologized : मुहम्मद रिजवान ने मैदान पर खुदा का शुक्रिया अदा किया था

टी20 विश्व कप 2021 के पहले मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम के ओपनर मुहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की थी और अर्धशतक के बाद अपने घुटनों पर बैठकर खुदा का शुक्रिया अदा किया था। इसके अलावा ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान रिजवान ने नमाज पढ़ी थी। इसी को लेकर वकार यूनिस ने कहा था कि उनको ये बात उनकी बल्लेबाजी से भी ज्यादा अच्छी लगी थी कि उन्होंने हिंदू लोगों के बीच नमाज पढ़ी थी।
वकार यूनिस ने एआरवाइ न्यूज पर कहा था, “बाबर और रिजवान ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, स्ट्राइक-रोटेशन, उनके चेहरों पर जो भाव था, वह अद्भुत था। सबसे अच्छी बात, रिजवान ने जो किया, माशाल्लाह, उसने हिंदुओं से घिरी जमीन पर नमाज अदा की, वह वास्तव में मेरे लिए बहुत खास था।” हालांकि, ये उनका बयान पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के अलावा दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को अच्छी नहीं लगी, जिसके लिए उनकी आलोचना भी हुई। पाकिस्तान टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया, भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर और सबा करीब ने भी वकार यूनिस की आलोचना की।

‘जब सीटिंग CM को अरेस्ट कर सकते हैं तो फिर राहुल…’, नेशनल हेराल्ड केस पर AAP का हिला देने वाला बयान, कांग्रेस में मच गई भगदड़!

Waqar Younis apologized if the statement was criticized

CM Yogi Inaugurate Medical College: गोंडा में सीएम योगी ने मेडिकल कॉलेज का किया शिलान्यास, 1132 करोड़ रुपए की परियोजनायों की दी सौगात

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue